भारत में गूंजा PoK वापस लेने का नारा तो बेचैन हो गई पाकिस्तान सरकार, हर दिन नया कदम… – भारत संपर्क

0
भारत में गूंजा PoK वापस लेने का नारा तो बेचैन हो गई पाकिस्तान सरकार, हर दिन नया कदम… – भारत संपर्क
भारत में गूंजा PoK वापस लेने का नारा तो बेचैन हो गई पाकिस्तान सरकार, हर दिन नया कदम उठा रहे PM शहबाज

POK में प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आवाजें उठती रही हैं. यहां पर महंगाई को लेकर हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. इन प्रदर्शनों में आजादी के नारें लगने की भी खबर है, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार बौखला गई है. प्रदर्शनों के बाद आनन-फानन में शहबाज शरीफ ने मुजफ्फराबाद का दौरा किया और सूबे की सरकार के साथ मीटिंग कर मुद्दों को हल करने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है.

बुधवार को पीओके में आटा और बिजली की कीमतों को लेकर अवाम सड़कों पर उतर आई. देखते ही देखते प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस के साथ हुई झड़पों में लगभग 90 लोग घायल हुए और तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदर्शनों को काबू करने के लिए शहबाज सरकार ने 83 मिलियन डॉलर का पैकेज जारी किया है.

एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र की राजधानी मुजफ्फराबाद गए शहबाज ने कहा कि लोगों ने अपनी वास्तविक मांगों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसके बीच कुछ उपद्रवियों ने दंगा करने की कोशिश की. रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, क्षेत्रीय सरकार की कैबिनेट की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें

अमित शाह क्या बोले?

जैसे ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के नारों की गूंज सुनाई देने लगी, वैसे ही भारत में एक बार फिर POK को वापस लेने का मुद्दा उठ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 2019 में 370 हटाने के बाद अब कश्मीर में प्रदर्शन नहीं होते हैं, अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे हैं, आजादी के नारे लग रहे हैं. अमित शाह ने आगे कहा, POK हमारा अभिन्न अंग है और हम इसे लेकर रहेंगे.

विदेश मंत्री ने भी दिया बयान

महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि POK भारत का हिस्सा है, न तो पाकिस्तान और न ही उसका पड़ोसी POK पर अपनी संप्रभुता का दावा कर सकता है. जयशंकर ने ये भी कहा कि 1962 की जंग के बाद पाकिस्तान ने चीन से दोस्ती बढ़ाने के लिए उसके कब्जे में आया लगभग 5,000 किमी के कश्मीर क्षेत्र को चीन को सौंप दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम कहते आए हैं कि आप वहां कब्जा कर रहे हैं, लेकिन POK पर स्वामित्व हमारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क