Smart TV Cleaning: टीवी की स्क्रीन हो जाएगी खराब, साफ करते वक्त न करें ये 3… – भारत संपर्क

0
Smart TV Cleaning: टीवी की स्क्रीन हो जाएगी खराब, साफ करते वक्त न करें ये 3… – भारत संपर्क
Smart TV Cleaning: टीवी की स्क्रीन हो जाएगी खराब, साफ करते वक्त न करें ये 3 गलतियां

Smart Tv Cleaning Tips: सावधानी से करें साफImage Credit source: Freepik

टीवी की स्क्रीन पर धूल-मिट्टी जमना काफी आम बात है, इसलिए नियमित रूप से स्क्रीन को साफ करते रहना चाहिए. लेकिन टीवी की स्क्रीन को साफ करते वक्त अगर लापरवाही दिखाई तो नुकसान भी हो सकता है क्योंकि स्क्रीन काफी नाजुक होती है, इसलिए स्क्रीन को साफ करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. आज हम आप लोगों को तीन ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो लोग अक्सर कर बैठते हैं जिस वजह से स्क्रीन खराब हो जाती है.

पहली गलती: गलत कपड़े का इस्तेमाल

लोग टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए टॉवल या फिर इस जैसे किसी भी कपड़ का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है, नुकसान से बचने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

दूसरी गलती: साफ करते वक्त न करें ये गलती

कुछ लोग टीवी की स्क्रीन को साफ करते वक्त प्रेशर या फिर दम लगाकर साफ करने की गलती कर बैठते हैं और ऐसा करने पर स्क्रीन डैमेज हो सकती है. नुकसान से बचने के लिए हमेशा हल्के हाथ से ही स्क्रीन को साफ करें.

ये भी पढ़ें

तीसरी गलती: सॉल्यूशन खराब कर देगा स्क्रीन

टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए कुछ लोग क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यहां समझने वाली बात यह है कि सॉल्यूशन से कैसे स्क्रीन खराब हो सकती है? स्क्रीन पर कुछ लोग डायरेक्ट क्लीनिंग सॉल्यूशन डालने की गलती कर बैठते हैं जिस वजह से स्क्रीन पर ब्लैक स्पॉट आ जाता है और स्क्रीन खराब हो जाती है. इससे बचने के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन को पहले माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर अप्लाई करें और फिर स्क्रीन को साफ करें.

इस बात को न करें नजरअंदाज

घर में सीलन आना भी आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीलन की वजह से भी आप लोगों की टीवी स्क्रीन खराब हो सकती है? सीलन के कारण नमी आ जाती है जिस वजह से स्क्रीन के खराब होने का चांस बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam syllabus: आरओ-एआरओ परीक्षा का क्या है सिलेबस, कैसा आएगा पेपर…| Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की रेस में उतरा भारत, लिय… – भारत संपर्क| वो फिल्म जिसने फ्लॉप होने के बाद में गिनीज बुक में बनाई थी जगह, एक्टर ने किया था… – भारत संपर्क| नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध: बस्तर भयमुक्त होगा, 2026 तक नक्सलवाद का संपूर्ण खात्मा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानें क… – भारत संपर्क