Smart TV Life: कितनी होती है टीवी की लाइफ? कब पड़ती है बदलने की जरूरत? – भारत संपर्क


Smart Tv Life: यहां जानिए इस सवाल का जवाबImage Credit source: अमेजन/फाइल फोट
स्मार्ट टीवी आज हर घर की जरूरत बन गया है, ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए एडवांस टेक्नोलॉजी वाली टीवी आने लगे हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि स्मार्ट टीवी की लाइफ कितनी होती है? बहुत से लोग इस बारे में सोचते जरूर हैं लेकिन उन्हें इस सवाल का सही जवाब मिल नहीं पाता, आज हम इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं कि टीवी की लाइफ कितनी है और टीवी खरीदने के कितने साल बाद उसे बदल लेना चाहिए?
LED TV Life: इन चीजों पर निर्भर है लाइफ
टीवी की लाइफ कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि यूसेज, वेंटिलेशन, वोल्टेज और मैन्युफैक्चर क्वालिटी. अगर टीवी की लाइफ की बात करें तो बजाज फिनसर्व की रिपोर्ट के मुताबिक, औसतन अच्छी तरह से रखरखाव किया गए LED TV की लाइफ 50000 से 1,00,000 घंटे तक है. रेगुलर यूज पर लगभग एक टीवी 5 साल से 10 साल तक आराम से चल सकता है.
- यूसेज: जितना ज्यादा आप टीवी का इस्तेमाल करेंगे, उतनी ही उसकी लाइफ कम होने लगेगी.
- वोल्टेज: अगर आपके एरिया में भी वोल्टेज की ज्यादा दिक्कत रहती है तो बता दें कि वोल्टेज आपके टीवी की लाइफ को कम कर सकता है.
- मैन्युफैक्चर क्वालिटी: टीवी किस ब्रैंड का है, इस बात का भी बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि अगर टीवी किसी लोकल कंपनी का है तो उसमें लो क्वालिटी वाले पार्ट्स का इस्तेमाल हो सकता है. अगर पार्ट्स ही लोकल क्वालिटी के हैं तो टीवी की लाइफ भी कम हो सकती है.
कब पड़ती है TV को बदलने की जरूरत?
टीवी की लाइफ को कौन-कौन सी चीजें कम कर सकती हैं, इस बात को समझने के बाद अब आपको इस बात को भी समझ लेना चाहिए कि आखिर कब टीवी को बदलने की जरूरत होती है. बार-बार टीवी की स्क्रीन में समस्या आ रही हो या फिर तकनीकी खराबी के चलते हर दो से तीन महीने में टीवी में रिपेयरिंग की जरूरत पड़ रही है तो समझ जाइए कि टीवी को बदलने का समय आ गया है.