मां से की चिकनी-चुपड़ी बातें, फिर कहा- अपनी बेटी को भेज दो मेरे पास… राज … – भारत संपर्क

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की खबरें सुनने में आना आज की तारीख में आम बात हो गई है. कई लोग शादीशुदा होते हुए भी दूसरे पार्टनर की तलाश करते हैं. अफेयर भी चलाते हैं. लेकिन ऐसा करना कई दफे भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है. यहां एक शादीशुदा मर्द ने नौकरी देने के बहाने युवती से अफेयर चलाया. संबंध भी बनाए. जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी तो शादीशुदा है और उसे धोखा दे रहा है, तब मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गाजीपुर कोतवाली में पीड़ित किशोरी की मां ने एक शिकायत पत्र दिया था. इसमें उसने आरोप लगाया था- सैदपुर थाना क्षेत्र के महुलिया गांव का रहने वाला गौतम सिंह यादव साल 2024 में उनके घर आया. और बोला कि वह एक बैंक में एजेंट है. उसका ऑफिस भी है, जहां पर एक कंप्यूटर पर काम करने वाली लड़की की जरूरत है. यदि उनकी बेटी कंप्यूटर जानती हो तो उसे वह काम दे सकता है. बदले में उसे प्रति महीने ₹10000 देने का भी वादा किया.
ऑफिस में बनाए संबंध
ये भी पढ़ें
पीड़िता की मां ने युवक पर विश्वास किया और 23 जुलाई 2024 से ऑफिस में काम करने के लिए अपनी बेटी को भेजा. इस दौरान उनकी बेटी लगातार काम करती रही. कभी-कभी वह छुट्टी के दिन भी काम करने के बहाने बुलाता रहा और इसी दौरान उसने अपने प्रेम जाल में भी फंसा लिया. फिर उसे शादी का झांसा देकर कई महीने तक अपने ऑफिस में ही किशोरी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.
राज खुलते ही तकरार शुरू
उनकी बेटी युवक के प्रेम जाल में पूरी तरह से फंस चुकी थी और वह बार-बार शादी का दबाव भी बनाती थी. लेकिन युवक उसे टालता रहता था. इसी दौरान लड़की को कहीं से जानकारी हुई की जिस युवक के साथ उसका संबंध है, वह तो पहले से ही शादीशुदा है. इसके बाद एक दिन दोनों में तकरार शुरू हुई. मामला मारपीट और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया. इसके बाद लड़की ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. मां ने फिर भी तत्काल इस मामले में गाजीपुर कोतवाली में इसको लेकर तहरीर दी. और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.