विवाह से लौटते वक्त बाइक की हैंडल पर लिपटा मिला सांप,…- भारत संपर्क

0
विवाह से लौटते वक्त बाइक की हैंडल पर लिपटा मिला सांप,…- भारत संपर्क

देवरी। सोमवार रात NH-45 पर एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे संतोष शर्मा की घर वापसी एक रोमांचक और डरावने अनुभव में बदल गई। संतोष शर्मा, जो जमानिया के निवासी हैं, रात करीब 8 बजे एक निजी गार्डन में चल रहे शादी समारोह में पहुंचे थे और अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी कर दी थी।

कार्यक्रम के दो घंटे बाद जब वे घर लौटने के लिए रवाना हुए, तो सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही वे आईटीआई के पास पहुंचे, उन्हें हाथ में कुछ रेंगता हुआ महसूस हुआ। पहले तो वे कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब बाइक साइड में लगाकर मोबाइल की रोशनी में देखा तो उनके होश उड़ गए—बाइक के हैंडल पर एक सांप लिपटा हुआ था।

संतोष शर्मा घबरा गए, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए तुरंत राहगीरों से मदद ली। आसपास के लोगों की सहायता से सांप को हैंडल से सावधानीपूर्वक हटाया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि सांप ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल ही में हुई लगातार बारिश के चलते सड़कों और गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे सांप जैसे जहरीले जीव बाहर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर रात के समय वाहन चलाते वक्त।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और एक बार फिर यह याद दिला दिया कि मानसून के मौसम में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ममेरे भाई से थे पत्नी के अवैध संबंध, पहले शराब पिलाई फिर शख्स ने की BJP नेत… – भारत संपर्क| 20 लाख वसूलने हैं, वीडियो बनाकर लाओ… कोचिंग संचालक ने छात्रा को किया…| रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…| मुख्यमंत्री श्री साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी…- भारत संपर्क