इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…

बिहार के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत चौतरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में इन दिनों एक हैरतअंगेज और भयावह घटना से सनसनी फैली हुई है. गांव के एक घर से लगातार तीन दिनों में 60 से अधिक कोबरा सांप निकाले जा चुके हैं. यह घर गांव के अंतिम छोर पर खेतों से सटा हुआ है, जहां विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं.
विनोद यादव के अनुसार, बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में उनके घर के अंदर सांपों की हलचल महसूस हो रही थी. पहले तो परिवार ने इसे एक-दो सांप मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब रोजाना सांप नजर आने लगे तो डर के मारे सभी सदस्यों की नींद उड़ गई. गांव वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर घर के कोने-कोने की तलाशी शुरू की.
घर के अंदर था कोबरा सांपों का झुंड
जांच के दौरान पता चला कि घर के फर्श के नीचे एक बड़ा सा बिल है, जिसमें कोबरा सांपों का एक पूरा परिवार निवास कर रहा था. तीन दिनों की मेहनत के बाद स्थानीय नाग पकड़ने वाले लोगों की मदद से 60 से अधिक विषैले कोबरा सांपों को सुरक्षित निकाला गया और जंगल में छोड़ा गया.
डर में जी रहा परिवार
हालांकि अब तक घर से करीब 60 सांपों को बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि घर में अभी भी कुछ सांप छिपे हो सकते हैं. यही कारण है कि विनोद यादव का परिवार अब घर में डर कर रह रहा है. बच्चों को फिलहाल घर से दूर रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया है.
शिवभक्ति से जोड़ी जा रही घटना
गांव में इस अजीब घटना को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक ओर जहां लोग इसे खतरनाक और दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं, वहीं कुछ ग्रामीण इसे सावन महीने में शिव की लीला बता रहे हैं. उनका मानना है कि भगवान शिव स्वयं नागों के साथ रहते हैं और यह कोई संकेत हो सकता है. कुछ लोग विनोद यादव के घर को शिवनगरी तक कहने लगे हैं.
(रिपोर्ट- नागेन्द्र नारायण/ बगहा बिहार)