कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों के साथ इस वजह से खिले स्थानीय लोगों के…

0
कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों के साथ इस वजह से खिले स्थानीय लोगों के…
कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों के साथ इस वजह से खिले स्थानीय लोगों के चेहरे

गुलमर्ग में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे.Image Credit source: JulPo/E+/Getty Images

कश्मीर घूमने गए और गुलमर्ग नहीं देखा तो क्या देखा. एशिया का स्वीटजरलैंड कहलाने वाला गुलमर्ग हर मौसम में खूबसूरत लगता है और सर्दियां आते ही इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. गुलमर्ग में बर्फबारी हो गई है, जिससे पर्यटक बेहद खुश हैं. इसी के साथ यहां आने वाले टूरिस्ट की संख्या बढ़ने की वजह से पर्यटन विभाग भी खुश है. वहीं बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं, क्योंकि जब पर्यटक विजिट करने आते हैं तो लोकल लोगों का रोजगार भी बढ़ता है. बर्फ की चादर से ढकें पहाड़ों पर पड़ती धूप गुलमर्ग को जन्नत बना देती है, इसलिए इस समय बड़ी संख्या में लोग यहां विजिट करने पहुंच रहे हैं.

कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से गुलमर्ग करीब 50 किलोमीटर दूर है. 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. अगर आप नए साल पर कश्मीर जाने का प्लान कर रहे हैं तो भी यहां पर आपके लिए बहुत कुछ खास है. तो चलिए जान लेते हैं.

बर्फबारी देख झूम उठे पर्यटक

गुलमर्ग में देश के अलग-अलग हिस्सो से पर्यटक पहुंचे हुए हैं. जहां कुछ को बर्फबारी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने की ख्वाहिश पूरी हो गई तो वहीं कुछ का कहना है कि पहाड़ों पर फैली बर्फ ऐसी लग रही है जैसे कैनवास. पर्यटक बर्फबारी होने से खुश तो हैं ही, इसके अलावा उनका कहना है कि स्थानीय लोग भी काफी अच्छे हैं जो उन्हें यहां कंफर्टेबल महसूस करवाते हैं और यही कश्मीर की खूबसूरती है.

नए साल के लिए पर्यटन विभाग ने कसी कमर

नए साल का जश्न बनाने के लिए अगर कश्मीर जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा. दरअसल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भी पर्यटन विभाग ने कई इंतजाम करने की प्लानिंग की है ताकि टूरिस्ट को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दिया जा सके.

न्यू ईयर के लिए प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में टूरिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से संगीत से भरी शाम (म्यूजिकल ईवनिंग), नाइट स्कीइंग, टॉर्च स्कीइंग से लेकर आतिशबाजी (फायर क्रैकर शो) के भी खास इंतजाम किए जाएंगे.

होस्ट किए जाएंगे आइस इवेंट्स

यूनियन टेरेटरी लद्दाख में 23 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कई तरह के आइस इवेंट होंगे. इसी के तहत जम्मू और कश्मीर में भी 22 फरवरी से 25 फरवरी तक स्नो इवेंट होंगे. खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत 2020 से हुई थी, जिसमें 1 हजार एथलीट्स ने हिस्सा लिया था और इसमें 306 महिलाएं थीं. इन गेम्स को लेकर आने वाले सालों में पार्टिसिपेट करने वाले एथलीट्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क| देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है छत्तीसगढ़ पुलिस – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस शख्स ने बिना हाथ के किया ऐसा कारनामा, मेहनत देख इमोशनल हुए यूजर्स…देखें VIRAL…