पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश; जानें इन राज्यों में … – भारत संपर्क

0
पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश; जानें इन राज्यों में … – भारत संपर्क

दिल्‍ली का मौसम
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाके में भी खूब पड़ रहा है. तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान व मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से मौसम में गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली एनसीआर समेत कई मैदानी राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि बारिश के बाद इन राज्यों में गलन और ठिठुरन और बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से भी 11 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. रविवार को राज्य के ताबो में शून्य से 11.6 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार सुमडो, कुसुमसेरी और कल्पा में भी तापमान शून्य से 5.3 डिग्री कम रहा. जबकि ऊना में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी आदि जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर, कश्मीर में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है. गनीमत है कि यहां शीत लहर से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां जलापूर्ति की लाइनों में पानी जम गया है. इसी प्रकार जलाशयों में बर्फ की परत पड़ गई है. रविवार को कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मैदानी राज्यों में भी शीतलहर का कहर
पहाड़ी राज्यों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार आदि राज्य भी भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है. राज्य के करौली में रविवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे गर्म बाड़मेर व जालौर रहा. यहां न्यूतनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उधर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा समूचे बिहार और झारखंड में भी ठंड का कहर देखने को मिला रहा है. इन तीनों ही राज्यों में न्यूतनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश
रविवार को राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से बारिश हो सकती है. इस बारिश के बाद उम्मीद है कि दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा. इससे मौसम में ठिठुरन और गलन भी बढ़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गदर’ की सिमरत कौर के विंटर लुक्स से लें आइडिया, सर्दी में मिलेगा स्टाइल| सोशल मीडिया पर छाया दोस्ती का ये वीडियो, लोग बोले- ये है हार्डवेयर फ्रेंडशिप| UPPSC PCS Prelims 2024: पीसीएस-प्री की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, सिर्फ…| बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला, किसान को मारकर खा गई आधा शव – भारत संपर्क| पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश; जानें इन राज्यों में … – भारत संपर्क