तो इस वजह से Mirzapur से मुन्ना भैया की हो गई थी छुट्टी, क्या सीजन 4 में होगी… – भारत संपर्क

0
तो इस वजह से Mirzapur से मुन्ना भैया की हो गई थी छुट्टी, क्या सीजन 4 में होगी… – भारत संपर्क
तो इस वजह से Mirzapur से मुन्ना भैया की हो गई थी छुट्टी, क्या सीजन 4 में होगी वापसी?

‘मिर्जापुर’ से मुन्ना भैया की क्यों छुट्टी हुई?

पॉपुलर वेब सीरीज Mirzapur का सीजन 3 आ चुका है. इस वक्त यह वेब सीरीज खूब चर्चा में बनी हुई है. बदले, पावर और क्राइम वाली स्टोरी को लंबे वक्त से दर्शक प्यार दे रहे हैं. हालांकि, जैसी उम्मीद की गई थी इस सीरीज को वैसा रिएक्शन नहीं मिला है. इस शो में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और अंजुम शर्मा ने अहम रोल निभाया था. यहां सीजन 3 को आए कुछ ही दिन हुए हैं कि चौथे सीजन की डिमांड होने लगी. हाल ही में शो के को-डायरेक्टर आनंद अय्यर ने खुलकर बात की. उन्होंने सीजन 3 के कुछ ही एपिसोड का डायरेक्शन किया है. ‘मिर्जापुर 3’ के मिक्स्ड रिव्यू के बीच फैन्स एक्टर मुन्ना भैया को काफी मिस कर रहे हैं. लोगों का यह कहना है कि एक्टर दिव्येंदु शर्मा का शो में न होने के चलते सीजन 3 पर काफी असर पड़ा है.

‘मिर्जापुर 2’ के साथ ही इसका लोकप्रिय किरदार मुन्ना भैया की छुट्टी हो गई थी. फैन्स ने दिव्येंदु का रोल खत्म होते हुए देखा और तीसरे हिस्से में वापस नहीं आए. फैन्स का कहना है कि चौथे सीजन में मुन्ना भैया की वापसी होनी चाहिए. इस पर आनंद अय्यर ने कहा कि ऐसी उम्मीदों और स्क्रिप्ट के बीच एक पतली सी लाइन होती है. शो और जिंदगी में ऐसी चीजें होती हैं, कोई भी हर किसी की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता है.

मुन्ना भैया की छुट्टी क्यों हो गई?

इस दौरान आनंद अय्यर ने कहा कि इसी तरह शो में किरदार आते-जाते रहते हैं. यह सब ‘मिर्जापुर’ के बारे में है, किसी एक किरदार के बारे में नहीं. शो को नए मोड़ के साथ चलते रहना चाहिए. वो आगे बताते हैं कि जो लोग नहीं जानते, उन्हें नहीं पता कि किरदार को अपनी मर्जी से खत्म किया गया या इसलिए कि दिव्येंदु शो में वापस नहीं आना चाहते थे. यह बात सुनने के बाद फैन्स चौंक गए होंगे, क्योंकि ‘मिर्जापुर 3’ देखने के बाद हर कोई उन्हें शो में वापस चाहता है.

ये भी पढ़ें

हालांकि, इस साल की शुरुआत में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत करते हुए दिव्येंदु ने कहा था कि यह किरदार उनकी पर्सनालिटी पर असर डाल रहा था. वो कहते हैं कि हमें किसी किरदार में बहुत गहराई तक जाकर उसे ओवर नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आसान नहीं है. कई बार, यह मेरे लिए बहुत डार्क हो जाता था. मुझे घुटन महसूस होती थी.

‘मिर्जापुर 3’ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला

डायरेक्टर ने कहा कि कई लोग अभी भी शो को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने आगे इस बात को माना कि कई फैन्स इमोशनली खुद को एक्सप्रेस कर रहे हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि यह केवल कैरेक्टर से जुड़ी है, न कि वेब सीरीज मिर्जापुर से.

वहीं, सीजन 4 को लेकर वो बताते हैं कि, इसकी डिमांड कहीं न कहीं मुझे विश्वास दिलाती है कि शो को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने थोड़ी देर बाद कहा कि COVID की वजह से सीज़न 3 में देरी हुई थी, लेकिन अब चीजें पटरी पर हैं. ‘मिर्जापुर’ की टीम को जो प्यार मिला है, वह सीजन 4 की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, मुन्ना भैया के किरदार की वापसी को लेकर उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: मिड-डे मील में खाना खाने बैठे ऊर्जा मंत्री, सब्जी में ढूंढते रह गए आलू – भारत संपर्क| बिहार में सीधे डिप्टी कलेक्टर और DSP बनने का मौका, BPSC निकालेगा रिकॉर्ड 1929…| मासूम पर चाकू से घातक हमले के आरोपी की लाश मिली, मामूली बात को लेकर किया था कांड,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत में इस दिन से शुरू होगी जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग? – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क…- भारत संपर्क