धोनी के लिए इतना पागलपन…CSK फैन ने नहीं भरी बेटी की फीस, ‘थाला’ की एक झलक… – भारत संपर्क

0
धोनी के लिए इतना पागलपन…CSK फैन ने नहीं भरी बेटी की फीस, ‘थाला’ की एक झलक… – भारत संपर्क

महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने उन्हें देखने के लिए
ब्लैक में 64 हजार का टिकट खरीदा. (Photo: PTI)
भारत में क्रिकेट को एक धर्म का दर्जा दिया गया है. इस खेल के प्रति लोगों की दीवानगी अद्भुत है. फैंस अपने पंसदीदा खिलाड़ी पर भर-भर कर प्यार लुटाते हैं. सचिन तेंडुलकर हो या विराट कोहली, फैंस उन्हें लेकर काफी इमोशनल होते हैं. बात जब महेंद्र सिंह धोनी की हो तो फैंस के जज्बात अपनी सभी सीमाओं को लांघ जाते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक, धोनी की एक झलक पाने लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. धोनी के एक फैन ने उन्हें लाइव देखने के लिए 64 हजार रुपए का IPL टिकट खरीद लिया. जबकि अपनी बेटी की स्कूल फीस नहीं भरी.
धोनी को देखने के लिए नहीं भरी बेटी की फीस
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. हर बार की तरह फैंस ने पूरे स्टेडियम को पीले रंग से रंग दिया. लेकिन इन्ही फैंस के बीच धोनी का एक ऐसा चाहने वाला भी था, जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, स्पोर्ट्सवॉक चेन्नई चैनल पर एक शख्स का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैच के बाद चैनल से बातचीत करते हुए, एक फैन ने बताया कि उसकी बेटियां और वो किसी तरह धोनी को एक बार लाइव देखना चाहते थे. लेकिन उसे मैच का टिकट नहीं मिल पाया. बाद में उसने 64 हजार की मोटी रकम देकर ब्लैक में टिकट खरीदा. हैरानी की बात ये है कि अभी तक उसने अपनी बेटियों की स्कूल फीस भी नहीं भरी है.
ये भी पढ़ें

I don’t have money to pay the School Fees of my children, but spent Rs 64,000 to get black tickets to watch Dhoni, says this father. I am at a loss for words to describe this stupidity. pic.twitter.com/korSgfxcUy
— Dr Jaison Philip. M.S., MCh (@Jasonphilip8) April 11, 2024

उस फैन ने बताया कि धोनी को लाइव देखने के बाद वो और उसकी बेटियां काफी खुश हैं. वीडियो में MSD को लेकर बच्चों में एक्साइटमेंट को साफ देखा जा सकता है. उन बच्चों में से एक ने कहा कि उनके पिता ने इन टिकट के लिए काफी मेहनत की है. जब उन्होंने धोनी को मैदान पर खेलते हुए देखा तो उन्हें काफी खुशी हुई. बता दें कि इस मैच में धोनी ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया था.

This person is from different world of stupidity😂😂
— Shaiv Kashyap (@KashyapShaiv) April 11, 2024

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
हालांकि तीनों बच्चे और उनके पिता इतना पैसा खर्च होने के बावजूद भले ही सुकून में हो. लेकिन पूरी कहानी जानकर लोग दंग रह गए हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई इंसान फीस भरने की बजाय बेटियों के साथ धोनी को लाइव देखने चला गया. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग की इस फैसले की आलोचना करते दिखे. कुछ लोगों ने इसे पागलपन भी कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क