तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क

0
तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क
तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों छिपाया शादी का सच?

तापसी पन्नू और मेथियस बो

हिंदी सिनेमा की दुनिया में तापसी पन्नू एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है और एक्ट्रेस की फिल्में हिट रही हैं. हाल ही में तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी शादी साल 2024 में नहीं बल्कि 2023 में हो गई थी.

आज तक के साथ बातचीत के वक्त तापसी पन्नू ने और भी कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी पर भी बड़ा खुसासा किया. उन्होंने कहा कहा, “हमारी अरेंज मैरिज नहीं थी, लव मैरिज थी. असल में लोगों को कुछ भी इसलिए नहीं पता चला, क्योंकि मैंने प्रेस रिलीज नहीं दिया था और मेरी इस साल नहीं पिछले साल शादी हो गई थी. अब बहुत जल्द एक साल होने को हैं, हमने पिछले साल दिसंबर में पेपर्स साइन कर लिए थे. ये बात अगर शायद आज मैं नहीं बोलती तो पता भी नहीं चलता. हमने ये चाहा था कि हमारी जो पर्सनल लाइफ है, वो पर्सनल ही रहे.”

तापसी ने क्यों नहीं किया शादी का खुलासा

तापसी ने कहा, “हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग ही रखना चाहते थे. क्योंकि मैंने देखा है, मेरे कुछ कलीग्स को कि जब पर्सनल लाइफ कुछ ज्यादा ही एक्सपोज हो जाती है तो उनकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर असर होने लग जाता है. आपकी पर्सनल लाइफ के हाई या लो का क्रेडिट आपके पर्सनल लाइफ में दिखने लगता है, और आपकी पर्सनल लाइफ पर असर होने लग जाता है. तो मुझे इसके बीच एक सॉलिड लाइन बनाकर रखनी थी कि मेरी पर्सनल लाइफ हमेशा पर्सनल रहे और प्रोफेशनल लाइफ प्रोफेशनल रहेगी.”

ये भी पढ़ें

ट्रेडिशनल तरीके से हुई थी शादी

तापसी पन्नू ने मथियास बो के साथ इस साल 23 मार्च को उदयपुर में शादी की थी. ये एक ट्रेडिशनल सेरेमनी थी. दोनों की शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ बहुत खास दोस्त शामिल हुए थे. तापसी पन्नू और मथियास की शादी में अनुराग कश्यप, पल्लवी गुलाटी और कनिका ढिल्लों समेत उनके कुछ सेलिब्रिटी दोस्त शामिल हुए थे. तापसी पन्नू और मथियास बो ने 2013 से डेट करना शुरू कर दिया था और दोनों को साथ में 11 साल हो चुके हैं. वो एक-दूसरे के साथ हैं और बहुत खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग