…तो इस वजह से PAK ही मार रहा अपने पाले आतंकी, सामने आई टारगेट किलिंग की सच्चाई! |… – भारत संपर्क

0
…तो इस वजह से PAK ही मार रहा अपने पाले आतंकी, सामने आई टारगेट किलिंग की सच्चाई! |… – भारत संपर्क
...तो इस वजह से PAK ही मार रहा अपने पाले आतंकी, सामने आई टारगेट किलिंग की सच्चाई!

पाकिस्तान पुलिस- सांकेतिक तस्वीर (AFP)

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने बीते दिनों एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें कहा था कि भारत ने 2020 से लेकर अब तक पाकिस्तान में बैठे 20 आतंकवादियों का खात्मा किया है. इस पर विदेश मंत्री एस. जयशकंर ने दो टूक कहा था, ‘टारगेट किलिंग करना भारत की विदेश नीति में नहीं है’. साथ ही विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आरोप झूठे हैं. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. इस मामले में डिफेंस एक्सपर्ट पीके सहगल ने लश्कर-तैयबा सरगना हाफिज सईद और पाकिस्तान की नापाक साजिशों को लेकर रिएक्शन दिया है.

सहगल कहते हैं, पाकिस्तान में टारगेट किलिंग्स हो रही हैं. इसके बारे में कहा गया कि इसके पीछे हिंदुस्तान है, ऐसा नहीं है. पाकिस्तान में जो आतंकी संगठन हैं, इनमें इंटरनल लीडरशिप क्राइसिस है. आपसी बैर और फूट है. यहां एक अहम बात ये है कि पाकिस्तान अब समझ चुका है कि ये सभी हर तरह से विफल हैं. इसलिए लाजमी है कि इनको खत्म किया जाए.

‘इनको जो खत्म कर रहा है वो या तो पाकिस्तानी आर्मी है या ISI’

पाकिस्तान की इस चाल के पीछे की वजह बताते हुए पीके सहगल कहते हैं, इनको मारकर पाकिस्तान उनकी अपनी इमेज को इम्प्रूव करने की कोशिश कर रहा है. वास्तव में इनको जो खत्म कर रहा है वो या तो पाकिस्तानी आर्मी है या ISI. पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी इतनी भी नाकाम नहीं है कि दो-तीन साल में वो एक भी सबूत न दे सके या किसी एक इंसान को पकड़ न सके.

ये भी पढ़ें

‘अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने की कवायद, प्रतिबंध का भी खतरा’

उन्होंने कहा कि साफतौर पर नजर आता है कि FATF से बचने के लिए और इंटरनेशनल एम्बरेस्मेंट से बचने के लिए ये जो साजिश है, इसके पीछे केवल पाकिस्तान की आर्मी और ISI जिम्मेदार है. हफीज सईद को पॉइजन देना लगभग असंभव लगता है. उसे 3-4 लेयर की सुरक्षा दी जाती है. वहीं, दाऊद इब्राहिम की सात लेयर की सुरक्षा है.इसके बावजूद कौन है जो सुरक्षा भेदकर उसे जहर दे सके. बशर्ते कि इसके पीछे ISI या आर्मी खुद इन्वॉल्व न हो.

‘चुनाव के समय भारत और पीएम की छवि बिगाड़ने की कोशिश’

फाइव आइज भी यही थ्योरी देते हैं कि इस तरह की टारगेट किलिंग के पीछे भारत का हाथ है. पाकिस्तान इस बात का फायदा उठाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर सकता है. वो भी खासकर उस समय जब चुनाव होने जा रहे हैं. उनकी यही कोशिश होगी कि किसी तरह से हिंदुस्तान की छवि और प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर जबरदस्त वार किया जाए. मगर, ये सारी साजिश वेस्टर्न वर्ल्ड की और पाकिस्तान की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क| UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…