तो इसलिए टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनना चाहते वीवीएस लक्ष्मण? | vvs laxman… – भारत संपर्क

0
तो इसलिए टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनना चाहते वीवीएस लक्ष्मण? | vvs laxman… – भारत संपर्क

टीम इंडिया के हेड कोच क्यों नहीं बनना चाहते वीवीएस लक्ष्मण? (फोटो-लक्ष्मण इंस्टाग्राम)
टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा? कौन इस पद के लिए अप्लाई करने वाला है? इस सवाल का जवाब जल्दी ही भारतीय क्रिकेट फैंस को मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर इस रेस में सबसे आगे हैं लेकिन एक सवाल एक और है कि आखिर वीवीएस लक्ष्मण क्यों इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर रहे? वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं और अगर वो इस पद के लिए नामांकन देते तो उनका सेलेक्शन होना लगभग तय था लेकिन ये दिग्गज टीम इंडिया से नहीं जुड़ना चाहता. आखिर वीवीएस ऐसा क्यों कर रहे हैं इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है. पीटीआई पर छपी खबर के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय तक ये जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते और साथ ही उनके पास कुछ और बड़े ऑफर्स भी हैं.
वीवीएस लक्ष्मण को मिले हैं बड़े ऑफर?
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने जानकारी दी है कि एनसीए का कार्यकाल खत्म होने के बाद लक्ष्मण फिर किसी आईपीएल टीम से जुड़ सकते हैं. उनके पास कम से कम एक फ्रेंचाइजी की पेशकश है. अगर टीम से ना जुड़े तो लक्ष्मण बतौर कमेंटेटर भी इस लीग में नजर आ सकते हैं. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि बीसीसीआई लक्ष्मण को टीम इंडिया से किसी ना किसी तौर पर जोड़ना चाहता है.
जय शाह ने कह दी बड़ी बात
वैसे टीम इंडिया के हेड कोच के मुद्दे पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई उसी शख्स को कोचिंग पद पर देखना चाहती है जिसे भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट सेटअप की अच्छी जानकारी हो. उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को कोचिंग पद का ऑफर देने की रिपोर्ट्स को भी नकार दिया. हाल ही में खबरें चल रही थी कि जस्टिन लैंगर और रिकी पॉन्टिंग इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क| किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हो गया कैरेक्टर पर शक… ब्… – भारत संपर्क| रूबी अग्रवाल आकास्मिक निधन…कल रायपुर में होगा अंतिम संस्कार- भारत संपर्क