तो ये था भागलपुर सामूहिक हत्याकांड का असल फसाद… एक पुलिसकर्मी अरेस्ट,…

0
तो ये था भागलपुर सामूहिक हत्याकांड का असल फसाद… एक पुलिसकर्मी अरेस्ट,…
तो ये था भागलपुर सामूहिक हत्याकांड का असल फसाद... एक पुलिसकर्मी अरेस्ट, सिपाही नीतू से था अफेयर

कांस्टेबल नीतू का प्रेमी गिरफ्तार.

बिहार के भागलपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में पुलिसकर्मी सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया है. सूरज के साथ कांस्टेबल नीतू का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. आरोप है कि उसी के कारण नीतू के पति पंकज ने पूरे परिवार को मार डाला और खुद भी सुसाइड कर लिया. घटना तो दिन पहले की है. पुलिस लाइन में स्थित नीतू के घर में पांच लाश मिली थीं.

मृतकों में कांस्टेबल नीतू, उसका पति पंकज, दो बच्चे और सास और शामिल थे. बताया जा रहा है कि आरोपी सूरज का मृतक सिपाही नीतू से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी शादी के बाद अवैध संबंध थे. आशंका है कि इसी बात से गु्स्साए नीतू के पति पंकज ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और बूढ़ी मां की हत्या कर दी. फिर खुद ने भी फांसी से लटककर जान दे दी. नीतू के मामा नागेंद्र ठाकुर ने भी पंकज पर परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोप लगाए हैं.

पुलिस को महिला सिपाही नीतू के घर से पांचों के शव मंगलवार सुबह मिले थे. इस केस में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की. पहली एफआईआर में नीतू के पति पंकज को आरोपी बनाया गया. हालांकि, उसकी भी मौत हो चुकी है. पंकज ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा था, जो पुलिस को मौके से मिला. इसमें उसने अपनी पत्नी नीतू पर उसकी मां और दो बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया. पंकज ने लिखा कि नीतू ने उसके परिवार के तीन लोगों को मार डाला. इस वजह से आवेश में आकर उसने नीतू की हत्या कर दी और खुद भी फांसी से झूल गया. सुसाइड नोट में पंकज ने नीतू के अवैध संबंध का भी जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें

दूसरी एफआईआर में नीतू के प्रेमी कांस्टेबल सूरज कुमार ठाकुर को आरोपी बनाया गया है. वह किशनगंज जिले के ठाकुरगंज का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में सूरज ने बताया कि वो औऱ नीतू दोनों ने 2015 में पुलिस फोर्स जॉइन की थी. दोनों की पोस्टिंग नवगछिया थाने में साथ-साथ ही हुई थी. 2021 में उनका ट्रांसफर भागलपुर हो गया. सूरज डीसीबी ब्रांच में चला गया तो नीतू की आरटीआई ब्रांच में तैनाती हो गई.

नीतू और सूरज में बढ़ती नजदीकियां

सूरज ने बताया कि सितंबर 2023 में उसे डेंगू हो या था. उस समय नीतू ने उसका बहुत ख्याल रखा. तब से दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं. नीतू ने उसे बताया कि उसकी पंकज से लव मैरिज हुई थी. मगर अब उसका रिश्ता बिगड़ रहा है. नीतू को उसका पति प्रताड़ित कर रहा था. सूरज के मुताबिक, इसी साल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान उसने नीतू के साथ असम के कामाख्या मंदिर की यात्रा की थी. इसके बाद पिछले महीने वे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग घूमने गए थे. वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे.

हो सकते हैं और भी खुलासे

भागलपुर एसएसपी ने सूरज ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भागलपुर रेंज के डीआईजी ने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि नीतू और पंकज के बीच शादी को लेकर झगड़े चल रहे थे. पिछले कुछ महीने से नीतू के अवैध संबंध की वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया था. इसी वजह से वारदात से ठीक पहले पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ. हालांकि, नीतू ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में कभी शिकायत नहीं की थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है, आने वाले समय में इस सामूहिक हत्याकांड में कई और खुलासे हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क