सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क

0

सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल मीडिया में भालुओं का वीडियो हो रहा वायरल

कोरबा। सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब दो जंगली भालू अचानक गार्डन क्षेत्र में घूमते नजर आए। वहां उपस्थित लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू पास के जंगल से निकलकर सीधे सतरेंगा रिसोर्ट के गार्डन में आ गए और देर तक इधर-उधर घूमते रहे। इस दौरान रिसोर्ट में ठहरे पर्यटक और कर्मचारी भयभीत रहे। महिलाओं ने बताया कि सतरेंगा रिसोर्ट क्षेत्र में अक्सर रात को बिजली गुल हो जाती है। अंधेरे का फायदा उठाकर भालू गार्डन में प्रवेश कर जाते हैं। यही कारण है कि महिलाएं शाम 6 बजे के बाद गार्डन की गतिविधियां बंद कर देती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन जंगली जानवर जंगल से बाहर आकर रिसोर्ट और आसपास की बस्तियों में नजर आते हैं। भालुओं की बढ़ती आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पर्यटकों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। वहीं सतरेंगा रिसोर्ट के कर्मचारियों ने रात में ड्यूटी करने में डर लगने की बात कही। क्षेत्र में जंगली भालुओं की संख्या अधिक है। वे भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यह काफी संख्या में पर्यटक आते हैं और आसपास पिकनिक मनाते हैं जहां खाने पीने के बाद बचे हुए सामग्री को आसपास से फेंकते हैं जिसे खाने के लिए जंगली जानवर और भालू शाम ढलते ही पहुंच जाते हैं जो की जंगली क्षेत्र होने के कारण भालों की संख्या अधिक है और सडक़ पर या फिर पिकनिक स्पॉट के आसपास अक्सर जीव जंतु नजर आ ही जाते हैं। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर वन विभाग की ओर से अधिकृत पुष्टि शेष है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा| पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क