सोशल मीडिया अफवाहों का गढ़…PM मोदी की बायोपिक में काम करने पर बोले बाहुबली… – भारत संपर्क

0
सोशल मीडिया अफवाहों का गढ़…PM मोदी की बायोपिक में काम करने पर बोले बाहुबली… – भारत संपर्क

बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले अभिनेता सत्यराज कुछ दिनों से चर्चा में हैं. चर्चा की वजह थी उनका पीएम मोदी की नई बायोपिक में लीड रोल करना. करीब तीन दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सत्यराज प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में उनका रोल निभाएंगे. अब इस खबर पर सत्यराज ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खबर की सच्चाई बताई है.

तमिल वेबसाइट मिनंबलम से बात करते हुए सत्यराज ने कहा, “ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं, मेरे लिए भी खबर ही है. किसी ने भी पीएम मोदी के रोल के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया है. लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी खबर चला देते हैं.” इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया अफवाहों का गढ़ बन गया है.

कहां से आई थी खबर?

साउथ इंडस्ट्री की खबरों पर नजर रखने वाले रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर सत्यराज के पीएम मोदी के बायोपिक में काम करने की जानकारी दी थी. हालांकि उन्होंने बायोपिक को लेकर और कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की थी और कहा था कि फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द दी जाएगी. सत्यराज ने भले ही खबर को अफवाह करार दे दिया है, लेकिन रमेश बाला के ट्विटर टाइमलाइन पर अब भी वो ट्वीट मौजूद है.

ये भी पढ़ें

Ramesh

रमेश बाला का एक्स पोस्ट

सत्यराज को एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी और प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 से काफी फेम मिला था. पहले पार्ट के बाद लोग एक ही सवाल पूछ रहे थे ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ फिल्म में उनका रोल काफी दमदार था.

इन दिनों सत्यराज अपनी अगली फिल्म ‘वेपन’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म में सत्यराज ने सुपर ह्यूमन का रोल निभाया है. फिल्म में राजीव मेनन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी हैं. उनकी ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: जेम्स एंडरसन ने करियर खत्म होने से पहले मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर ढाय… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में रायगढ़ के…- भारत संपर्क| पचपेड़ी में भारतीय किसान संघ  की इकाई गठित,किसानों ने ली संघ…- भारत संपर्क| *शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं…- भारत संपर्क| दालों की जमाखोरी रोकने के संबंध मे अधिकारी करे नियमित…- भारत संपर्क