सोशल मीडिया स्टार इस गिलहरी को क्यों अमेरिकी अधिकारियों ने उतारा मौत के घाट, बताया ये…
अमेरिका में एक गिलहरी की मौत पूरे देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया हैं. ये गिलहरी कोई आम नहीं थी बल्कि सोशल मीडिया स्टार थी, जिसके इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर थे. लोगों के बीच इस गिलहरी को लेकर गुस्सा इसलिए फूट रहा है क्योंकि जिन वन अधिकारियों के ऊपर जीवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. उन्हीं अधिकारियों ने इस गिलहरी को मौत के घाट उतार दिया है. इस बात को ट्विटर के CEO एलन मस्क ने बड़ा मुद्दा बना दिया.
अब आपके मन में सवाल ये उठ रहा होगा कि मासूम और बेजुबान गिलहरी की ऐसी क्या गलती रही होगी कि अधिकारियों ने इसे मार दिया. दरअसल हुआ यूं कि वन संरक्षण विभाग को इस गिलहरी को मजबूरी बस मारना पड़ा. इसको लेकर पुलिस ने कहा कि ये अनाथ गिलहरी थी और उसे एक शख्स अपने घर में उठाकर ले आया. उस राज्य के अधिकारियों ने उसके देखभालकर्ता के घर जब इसकी कंप्लेन को लेकर छापा मारा तो उसे वहां से उठाकर जब्त कर लिया.
क्यों मारा इस गिलहरी को?
अधिकारियों ने बताया कि इस गिलहरी को लेकर उन्हें अज्ञात शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद राज्य में पर्यावरण संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को पेंसिल्वेनिया सीमा के पास पाइन सिटी में मार्क घर से गिलहरी और फ्रेड नामक एक रैकून को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में उन दोनों का काम तमाम कर दिया. अब पुलिस ने इसको लेकर जो कारण बताया वो काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला था.
दरअसल हुआ यूं कि 30 अक्टूबर को, डीईसी ने इंसानों के साथ रहने वाले एक रैकून और गिलहरी को जब्त किया क्योंकि इनके रहने से लोगों के बीच रेबीज के संपर्क में आने की संभावना बढ़ गई थी. आलम तो ऐसा था कि इसके जांच में शामिल एक शख्स को गिलहरी ने काट लिया.
जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए और इस गिलहरी का काम तमाम कर दिया. बता दें कि पीनट ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सात सालों के दौरान हजारों फॉलोअर्स को इकट्ठा किए थे. हालांकि इस मौत के बाद अमेरिका में काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है. पीनट की मौत पर स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने चिंता जाहिर की है.