Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क

0
Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क
Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल

जानिए कितनी है इस एसी की कीमत?Image Credit source: Exalta/File Photo

दिनों-दिन तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी भी बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि अब घरों में लोगों ने AC चलाना शुरू कर दिया है. बेशक एसी की वजह से गर्मी से राहत मिलती है लेकिन बहुत से लोगों को ज्यादा बिजली बिल की टेंशन लगी रहती है. आज हम आप लोगों के लिए ऐसे Air Conditioners ढूंढकर लाए हैं जिसे अगर आप दिन-रात भी चलाएंगे तो भी आपका बिजली बिल नहीं आएगा. जिस एसी की हम बात कर रहे हैं वो सोलर पावर्ड है, यानी सूरज की रोशनी से काम करता है.

Solar AC का डायरेक्ट कनेक्शन सौर ऊर्जा से है, एसी के साथ लगे पैनल में एनर्जी स्टोर होती है और फिर इसी सोलर एनर्जी से आपका एसी चलता है. सोलर एनर्जी से चलने के कारण ये एसी बिजली की खपत नहीं करते हैं जिस वजह से आपका हर महीने आने वाला बिजली बिल बहुत ही ज्यादा कम हो जाएगा. कौन-कौन सी कंपनियां सोलर एसी बेचती हैं और इनकी कीमत कितनी होती है? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

Solar AC 1.5 Ton Price

सोलर एसी बेशक महंगे होते हैं लेकिन ये वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, क्योंकि इन्हें लगाने के बाद आपको बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी क्योंकि ये एसी बिजली की खपत नहीं करते हैं. एसी के साथ सोलर पैनल और बैटरी के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें

Exalta नाम की कंपनी सोलर एसी बेचती है. इस कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का सोलर एसी दिन में तो सोलर पैनल के साथ काम करता है लेकिन सूरज ढलने के बाद यानी शाम में बैटरी की मदद से सोलर एसी आपको ठंडी हवा देता है.

6 सोलर पैनल (हर पैनल 350 वॉट) और 300AH लिथियम बैटरी के साथ आने वाला 1.5 टन वाला एसी 2,70,032 रुपए में बेचा जा रहा है. इस प्रोडक्ट की लिस्टिंग के साथ कंपनी ने ये बात साफ कर दी है कि इस एसी को चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है.

Solar Ac 1.5 Ton Price

(फोटो क्रेडिट-Exalta/moseta)

ये कंपनी भी बेच रही सोलर एसी

इसके अलावा Moseta नाम की कंपनी भी सोलर एसी बेचती है, कंपनी की आधिकारिक साइट पर 1.5 टन सोलर एसी 1,05,000 रुपए में बेचा जा रहा है. इस प्रोडक्ट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये एसी 350 वॉट के 2 पैनल या 550 वॉट के 1 पैनल के साथ आएगा. लेकिन सौलर एनर्जी के साथ-साथ इस एसी को 0.5A बिजली की भी जरूरत होगी, यानी बहुत ही कम बिजली की खपत पर ये एसी ठंडी कूलिंग देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Study concentration: पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन… कुर्सी पर बैठते ही ऊबने लगते…| Viral Video: मेट्रो में मासूम को नहीं मिली सीट तो उसने बैठाया तगड़ा जुगाड़…मासूमियत…| Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क| रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क