सर्कस में गैप फिल करने के लिए कुछ लोग रखे जाते हैं… अखिलेश यादव ने केशव प… – भारत संपर्क

0
सर्कस में गैप फिल करने के लिए कुछ लोग रखे जाते हैं… अखिलेश यादव ने केशव प… – भारत संपर्क

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. हरदोई में पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप की मां के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट 27 छोड़िए 47 तक का सपना नहीं देख पाएंगे पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए उन पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यूट्यूब आप सब्सक्राइब ना करें तो भी विज्ञापन आ जाता है. विज्ञापन बड़ा परेशान करता है तो मुख्यमंत्री जो फेस नहीं कर सकते हैं, वह इस तरह के कुछ लोगों को सामने रखते हैं. हालांकि आजकल सर्कस बंद है नहीं तो आप जानते होंगे कि सर्कस में उस गैप को फिल करने के लिए कुछ लोग रखे जाते हैं, जो गैप फिल कर सके.
उन्होंने कहा कि पुलिस मनमानी कर रही है. इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा, जितना इस सरकार में हो रहा है और बीजेपी वाले बचाने वाले लोग नहीं हैं. बीजेपी के लोग फंसाने वाले लोग हैं.
ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है. ये लोग नौकरी नहीं दे पा रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. इनकी सरकार में भेदभाव हो रहा है. आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है और संविधान को समय-समय पर चोट पहुंचाई जा रही है. इनके पास इसी तरह के जुमले हैं,

पीडीए पर मौर्य के बयान पर पलटवार
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पीडीए परिवार वह है, जो सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहता है. यह पीडीए परिवार वो है. जो सामजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहता है. जो लोकतंत्र संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का और लोहिया गांधी के देश को जो खराब कर रहे हैं, उनको बचाने वाला यह है.

उन्होंने कहा कि उन्हें कोई विभाग अच्छा चाहिए होगा, यही तो मैं कह रहा हूं कि हमारे पत्रकार साथी सब जानते हैं यूट्यूब तो देखते होंगे तो सब्सक्राइब किया या नहीं किया तो बीच में ऐड आता है, चैनलों में ऐड तो यह ऐड है बीजेपी के.
पीडीए की बढ़ती हुई ताकत से घबराई है बीजेपी
अखिलेश यादव ने बटोगे तो कटोगे नारे को लेकर कहा कि यह पीडीए की ताकत से घबराकर के यह नारा निकाला गया है और यह किस लैब में तैयार हुआ है और सबसे सूटेबल व्यक्ति कौन हो सकता था. उसके लिए हमारे मुख्यमंत्री को आगे लाया गया. इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा. पीडीए की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए इस तरह के नारे दे रही है.
अखिलेश यादव ने लारेंस बिश्नोई गैंगद्वारा लोगों को धमकी दिए जाने के सवाल को पर कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बातें हम लोग सुन रहे हैं. इंटरनल सिक्योरिटी के लिए बड़े सवाल हैं कि कोई भी हवाई जहाज उड़ता है, उसमें धमकी आ जाती है बम की. अभी तक तो हवाई जहाज में धमकी आ रही थी, अब और जगह भी धमकी मिल रही है और आपको याद होगा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री को लग रहा था और हमारी बहुत सी हमारी जो एजेंसी है उनको लग रहा था कि आरडीएक्स है इसमें , लेकिन बाद में आपको याद होगा क्या निकला था? वह लकड़ी को घिसने के समय पर जोड़ने के लिए जो मसाला होता है, जांच के बाद वह निकला. इंटरनल सिक्योरिटी, बॉर्डर सिक्योरिटी में बीजेपी असफल हुई है.
नौ में से नौ सीटों पर बीजेपी की होगी हार
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है, नौ जगह उपचुनाव हो रहा है और एक जगह चुनाव नहीं हो रहा है. आपको याद होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा उसी विधानसभा को लेकर के चिंतित थे. उसी विधानसभा को लेकर के समीक्षा की गई. उसी विधानसभा को लेकर के कई यात्राएं की. उन्होंने फैजाबाद अयोध्या लगातार जाते रहे और जब इंटरनल सर्वे में पता लगा कि भारतीय जनता पार्टी यहां जीत नहीं रही है. उन्होंने चुनाव टाल दिया. चुनाव नहीं टाला है जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही भाजपा.
उन्होंने कहा कि अपने आप को अपमान से बचाने का काम किया. यह हार का अपमान फिर उन्हें सहना पड़ता है, नौ उपचुनाव जहां हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी सरकार के अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है बीएलओ ,चुनाव से संबंधित अधिकारी जिला अधिकारी जिनकी लगातार शिकायतें हुई है. उसके बावजूद भी वह न्याय नहीं दे रहे हैं और निष्पक्ष नहीं है. उसके बावजूद भी जनता इन्हें चुनाव हराएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह 9 के 9 चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लोग हारने जा रहे हैं. पीडीए की ताकत बढ़ती चली जा रही है. उसी का परिणाम यह है कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे नारे देने पड़ रहे हैं, जो राजनीतिक इतिहास के सबसे खराब नारे हैं, सबसे खराब नारा इसलिए है कि ऐसा नारा किसी पॉलिटिकल पार्टी ने नहीं दिया होगा. वह पीडीए की ताकत से घबराए हुए हैं इसलिए ऐसा नारा दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क