‘कोई और ले गया…’, जब ऐश्वर्या को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की लड़ाई पर… – भारत संपर्क

0
‘कोई और ले गया…’, जब ऐश्वर्या को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की लड़ाई पर… – भारत संपर्क
'कोई और ले गया...', जब ऐश्वर्या को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की लड़ाई पर बोले थे सलीम खान

सलीम खान ने कहा स्टूपिड बात पर लड़ करे थे

सलमान खान और ऐश्वर्या राय को आखिरी बार 25 साल पहले आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में एक साथ देखा गया था. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन इसके बाद दोनों की एक साथ कोई फिल्म नहीं आई. साल 2002 से पहले ऐश्वर्या और सलमान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के अलग होने के बाद ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. इस वजह से सलमान और विवेक के बीच झगड़ा भी हुआ था. इस झगड़े को सलीम खान ने बेवकूफी बताया था.

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में सलमान और विवेक के झगड़े पर बात की थी. उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कहा था कि सलमान और विवेक दोनों ही इमोशनल थे. उन दोनों ने बिना सोचे-समझे ऐसा किया. सलीम से इस इंटरव्यू में जब विवेक और सलमान के झगड़े को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था, “किसी भी इमोशन प्रॉब्लम का कोई रेशनल सॉल्यूशन नहीं होता है. सलमान और विवेक दोनों ही इमोशनल रहे हैं. उन्होंने बिना सोचे समझे ऐसा किया. उन्हें कुछ सालों बाद ये एहसास होगा कि वो एक स्टूपिड बात पर लड़े थे, कोई और ले गया, कोई और चला गया और ये दोनों वहीं के वहीं हैं.”

विवेक और सलमान का झगड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल पाया और 2 साल में ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक को डेट करना शुरू कर दिया. इसी वजह से विवेक और सलमान के बीच झगड़ा हो गया था. कहा जाता है कि सलमान ने विवेक को धमकी भी दी थी. विवेक ने धमकी वाली बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही थी. सलमान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के अलावा ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ फिल्में ही एक साथ की हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| Instagram पर वायरल होने के आसान तरीकें, खर्चा करे बिना बढ़ेंगे फॉलोअर्स |… – भारत संपर्क