गौतम अडानी के साथ 19 की उम्र में हुआ कुछ ऐसा? जिसने बदल दी…- भारत संपर्क

0
गौतम अडानी के साथ 19 की उम्र में हुआ कुछ ऐसा? जिसने बदल दी…- भारत संपर्क
गौतम अडानी के साथ 19 की उम्र में हुआ कुछ ऐसा? जिसने बदल दी उनकी जिंदगी

उद्योगपति गौतम अडानी (फाइल फोटो : पीटीआई)

हर किसी की अपनी कहानी होती है. कोई उस कहानी को खूबसूरत इतिहास में बदल देता है तो कुछ लोग उसे गुमनाम जिंदगी का नाम दे देते हैं. इतिहास के पन्नों को जब आप पलटेंगे तो कई ऐसे किरदार मिलेंगे, जिनके जीवन में मुश्किलों का अंबार लगा रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत के दम पर सफलता को गले लगा लगाया. ऐसी ही एक कहानी गौतम अडानी की भी है. कभी एशिया के सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी आज भारत के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ 99.9 अरब डॉलर के करीब है.

ऐसे थे पूराने दिन

गौतम अडानी ने मुंबई में दिए अपने हालिया भाषण में बताया है कि कैसे वह शुरुआती दौर में मुश्किलों से जूझते थे. अडानी कहते हैं कि मैंने हीरे के कारोबार में मुंबई में चार साल तक काम किया. मुंबई एक अनोखी जगह है. यह एक ऐसा शहर है, जहां हर दिल की धड़कन गूंजती है. बड़ा सोचो-बड़ा सपना देखो और वास्तव में मुंबई क्या है, मुझे सिखाया. इसके बाद जैसे ही मैं 19 साल का होने वाला था और मुंबई में बसने वाला था, जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आया.

लाइफ ने लिया यू-टर्न

मेरे बड़े भाई ने एक छोटे पैमाने की पीवीसी फिल्म फैक्ट्री चलाने में सहायता करने के लिए मुझे वापस बुलाया. अहमदाबाद के पास अधिग्रहण किया गया. भारी आयात प्रतिबंधों और कच्चे माल की कमी के कारण व्यवसाय चुनौतीपूर्ण था. इस चुनौती ने मेरे अगले बड़े सबक के लिए आधार तैयार किया. आप में से अधिकांश को इसकी कल्पना करना मुश्किल होगा, लेकिन उस समय अधिकांश चीजें सरकार के नियंत्रण में थी, जहां व्यवसायों को अधिकांश कच्चे माल को आयात करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें

जनवरी में इस रिपोर्ट ने खड़ी की परेशानी

गौतम अडाणी आगे कहते हैं कि पिछले साल जनवरी में आई अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने न् केवल विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार वाले ग्रुप को अस्थिर करने बल्कि भारत की शासन (गवर्नेंस) प्रणाली को राजनीतिक रूप से बदनाम करने का भी काम किया. शॉर्ट-सेलर एवं निवेश रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर शेयरों के भाव में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. उस समय ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया था. इस साल उसे उच्चतम न्यायालय से भी राहत मिली जब न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया कि उसे अतिरिक्त जांच का सामना करने की जरूरत नहीं है.

हालांकि, यह रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में 150 अरब डॉलर से अधिक की बिकवाली हुई थी. इसका असर यह हुआ था कि 2023 की शुरुआत में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्यमी के रूप में सूचीबद्ध गौतम अडाणी शीर्ष 20 से भी बाहर हो गए. बाद में ग्रुप ने इस नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क| देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क