बेटे ने शादी के बहाने बुलाया, घर छोड़ने का झांसा देकर पिता ने किया रेप; नाब… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ उसके प्रेमी के पिता ने ही रेप किया है. पीड़ित लड़की की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे से शादी का झांसा देकर उसे मध्य प्रदेश बुलाया था. बाद में उसे घर छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर रेप किया. यही नहीं, आरोपी ने वारदात के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की का पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. लड़का मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. लड़की ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लड़के ने उसे शादी के बहाने मध्य प्रदेश बुलाया था. उसके बुलाने पर वह भी अपने मां-बाप को बताए बिना 17 मार्च को चुपचाप घर से निकल गई. वहां पहुंचने पर लड़का उसे लेकर कहीं और जाने वाला था. इतने में खबर उसके पिता को हो गई और वह भी वहां पहुंच गया.
जंगल में ले जाकर किया रेप
वहां पहुंच कर लड़के के पिता ने उसे भरोसा दिया कि वह दोनों की शादी करा देगा, लेकिन इसके लिए लड़की को पहले अपने घर लौटना होगा. पीड़िता के मुताबिक आरोपी की बात सुनकर उसने भी घर लौटने की रजामंदी दे दी. इसके बाद आरोपी उसे घर छोड़ने के लिए साथ लेकर चला. इस दौरान आरोपी ने बीच रास्ते में उसे बाइक से उतार दिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. हलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
खुद घर तक छोड़ा आरोपी
पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी ने रात में करीब 12 बजे इस वारदात को अंजाम दिया और फिर खुद ही उसे घर तक पहुंचाया. आरोपी उसे घर से 100 मीटर पहले ही बाइक से उतार कर वापस लौट गया. जाते जाते आरोपी ने उसे धमकी दी कि घटना के बारे में उसने किसी से कहा तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी की धमकी से वह डर गई थी, बावजूद इसके हिम्मत कर उसने घर पहुंचते ही अपनी मां को पूरी बात बताई. वहीं सुबह होने पर मां के साथ ही थाने आकर पुलिस को वारदात की कहानी बताई है.
रिपोर्ट: जय प्रकाश सिंह, मिर्जापुर (UP)