सोनी का पहला प्रोडक्ट था एक कुकर, 33 साल बाद वॉकमैन से मिली पहचान | Sony first… – भारत संपर्क

0
सोनी का पहला प्रोडक्ट था एक कुकर, 33 साल बाद वॉकमैन से मिली पहचान | Sony first… – भारत संपर्क

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी के की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ी है. दरअसल कंपनी के संस्थापक मसरू इबुका और अकीओ मोरिता उस दौरान एक मिलिट्री टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए काम करते थे. लेकिन अगस्त 1945 में अमेरिका ने जापान पर परमाणु हमला कर दिया.

जब युद्ध समाप्त हुआ, तब मोरिता और इबुका की नौकरी भी चली गई. इसके बाद दोनों अलग-अलग रास्तों पर निकल पड़े. यहां तक कि 1946 में इबुका को एक छोटी सी कार्यशाला में रेडियो की मरम्मत का काम तक करना पड़ा था.

यूं हुई सोनी की शुरुआत…..

विश्व युद्ध की वजह से जापान में रेडियो और सूचनाओं के अन्य माध्यम नष्ट हो गए थे. मसरू इबुका को इसमें बिजनेस की संभावना दिखी. इबुका ने ‘शॉर्ट-वेव कन्वर्टर्स’ बनाए, लोगों को नियमित रेडियो एक्सेस देते थे. यानी कि जापानी दोबारा रेडियो सुन पा रहे थे. यह आइडिया सफल रहा. इबुका के कन्वर्टर्स की चर्चा जापानी अखबारों में भी होने लगी. इस प्रयोग के बाद अकीओ मोरिता भी इबुका की पहल से जुड़े… और फिर एक नई कंपनी की नींव रखी गई, जो आज सोनी के नाम से जानी जाती है.

ये भी पढ़ें

सोनी का पहला प्रोडक्ट ही फेल हो गया था

7 मई 1946 को इबुका ने अकीओ मोरिता के साथ मिलकर ‘टोक्यो त्सुशिन कोग्यो’ की स्थापना की थी. कंपनी ने जापान का पहला टेप रिकॉर्डर बनाया, जिसे टाइप जी कहा गया था. 12 साल बाद… यानी 1958 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर ‘सोनी’ कर दिया था. हालांकि सोनी का पहला प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रिक राइस कूकर था. दरअसल युद्ध के बाद जापानी लोगों के पास पैसे नहीं थे. कई ग्राहक तो चावल देकर टेप रिकॉर्डर खरीदते थे. ऐसे में फाउंडर्स ने सोचा कि चावल बनाने के लिए कूकर लॉन्च किया जाए. लेकिन यह असफल हो गया। कंपनी ने पहले वर्ष 300 डॉलर का मुनाफा दर्ज किया था.

वॉकमैन का आइडिया

फाउंडर को प्लेन में आया सोनी कंपनी के सबसे सफल गैजेट्स की सूची में वॉकमैन का नाम सबसे पहले आता है. 1 जुलाई 1979 को सोनी ने वॉकमैन लॉन्च किया था. उस समय इसकी कीमत 150 डॉलर थी. वॉकमैन से ही विश्व में पोर्टेबल म्यूजिक सुनने की शुरुआत हुई थी. हालांकि वॉकमैन भी एक संयोग से ही मार्केट में आया था. दरअसल सोनी के फाउंडर मसरू इबुका जब लंबी उड़ानों में सफर करते थे, तब उन्हें म्यूजिक सुनने की इच्छा होती थी. इसीलिए उन्होंने अपनी टीम से कहा कि इस दिशा में भी कोई गैजेट बनाने की सोचे. इसका जिम्मा सोनी के डिजाइनर नोरियो ओहगा को मिला. उन्होंने इबुका की अगली उड़ान से पहले एक प्रोटोटाइप बनाया था, जो इबुका को पसंद आया और यहीं से वॉकमैन की नींव पड़ी. सोनी ने 40 करोड़ से ज्यादा वॉकमैन की बिक्री की और यह बेहद सफल रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क