सॉरी सर…रोहित शर्मा से एयरपोर्ट पर मांगी गई माफी, उसके बाद भारतीय कप्तान … – भारत संपर्क

रोहित शर्मा से एयरपोर्ट पर किसने मांगी माफी? (PC-AFP)
रोहित शर्मा का अगला मिशन धर्मशाला टेस्ट में जीत हासिल करना है. मुकाबले का आगाज 7 मार्च से होना है और इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होगा. इस मैच में भी टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टीम इंडिया टॉप पर बनी रहे. वैसे इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से माफी मांगी गई है. रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर थे और वो अपना लगेज लेकर चेक इन कर रहे थे. तभी कुछ कैमरामैन उनकी फोटो खींचने लगे. इसके बाद किसी ने कुछ ऐसा कहा कि रोहित के हाव-भाव बदले-बदले से नजर आए. ऐसा लगा मानो उन्हें कोई बात पसंद ना आई हो. इसके बाद एक कैमरामैन ने रोहित से माफी मांगी और फिर भारतीय कप्तान ने जो किया उसने फैंस का दिल जीत लिया.
रोहित ने खिंचवाई फोटो
कैमरामैन ने रोहित से माफी मांगने के बाद तस्वीर की गुजारिश की. रोहित ने उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीर क्लिक कराई. इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग खुश हो गए. बता दें रोहित शर्मा ने जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी अटेंड की थी. यहां वो पत्नी रितिका के साथ पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
धर्मशाला में करेंगे डेब्यू
बता दें धर्मशाला टेस्ट रोहित शर्मा के लिए काफी ज्यादा खास है. दरअसल इस मैदान पर रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे. धर्मशाला में अबतक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेले हैं और उस मुकाबले में रोहित को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. अब रोहित कप्तान हैं और इस मैदान पर वो पहली बार खेलते नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन अच्छा रहा है. राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्ले से शतक भी निकला था. उम्मीद है कि धर्मशाला में भी रोहित कमाल प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाएं.