पॉन्टिंग मामले में सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर का बचाव, ऑस्ट्रेलिया को … – भारत संपर्क

0
पॉन्टिंग मामले में सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर का बचाव, ऑस्ट्रेलिया को … – भारत संपर्क

गौतम गंभीर के समर्थन में आए सौरव गांगुली. (Photo: PTI/AFP)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने बयानबाजी शुरू कर दी है. वह जुबानी हमले करके टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस बार उनका सामना गौतम गंभीर से हुआ है, जो ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए जाने जाते हैं. रिकी पॉन्टिंग ने जब विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया, तो भारतीय टीम के हेड कोच ने उनका बेबाकी से जवाब दिया. इसके बाद से ही उनकी आलोचना होने लगी. पूर्व कप्तान टिम पेन समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन पर निशाना साधा. यहां तक कि भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनका विरोध किया. लेकिन अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.
गांगुली ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रिकी पॉन्टिंग के बयान का उनके साथी खिलाड़ियों ने समर्थन किया है. एडम गिलक्रिस्ट ने निशाना साधते हुए कहा कि पॉन्टिंग ने जो मुकाम हासिल किया है, उसके मुताबिक वह जो चाहे बोल सकते हैं. वहीं मैथ्यू हेडेन ने उनके समर्थन में कहा एक्सपर्ट के तौर पर कमेंट करने के लिए पैसे मिलते हैं. उन्हें पूरा हक अपनी राय देने का. टिम पेन एक कदम आगे बढ़ गए और गंभीर को टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी बता दी. लेकिन अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके समर्थन में उतर आए हैं. गांगुली ने कहा कि गंभीर हमेशा ही जुझारू किस्म के इंसान रहे हैं. वह कभी नहीं बदले और उन्हें बदलना भी नहीं चाहिए.
गांगुली के मुताबिक गंभीर ने जो भी कहा उसमें कोई बुराई नहीं है. भारत के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया का पुराना चेहरा सामने लाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमेशा से इस तरह का बर्ताव करते रहे हैं. आईपीएल की वजह से पिछले कुछ सालों में उनके लहजे में नरमी आई है. इसलिए गंभीर भी उनका जवाब दे रहे हैं तो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया कई पूर्व क्रिकेटरों ने क्लीन स्वीप की भी भविष्यवाणी की, जिसे गांगुली ने सिरे नकार दिया. उनका मानना है कि किसी भी कीमत पर भारतीय टीम का व्हाइट वॉश नहीं होगा.
ये भी पढ़ें

गांगुली ने किया गंभीर का बचाव
श्रीलंका और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है. लेकिन गांगुली ने इस मामले में भी उनका बचाव किया. उनका मानना है कि फिलहाल उन्हें जज करना ठीक नहीं है. उनके मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच समय दिया जाना चाहिए. पूर्व कप्तान ने कहा कि आने वाला एक साल गंभीर के लिए चुनौती पूर्ण होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज है. वहीं अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करने में सफल रही तो WTC फाइनल खेलना होगा. उसके बाद इंग्लैंड से उसके घर पर 5 मैचों की सीरीज होगी. इधर चैंपियंस ट्रॉफी भी है. ये सभी सीरीज के बाद उनकी किस्मत तय होगी कि उनमें कितनी क्षमता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तहत जिलों में बनेंगे खेल स्टेडियम… – भारत संपर्क| पॉन्टिंग मामले में सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर का बचाव, ऑस्ट्रेलिया को … – भारत संपर्क| उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – भारत संपर्क| BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …