साउथ अफ्रीका: नेल्सन मंडेला की पार्टी को बड़ा झटका, 30 साल में पहली बार नहीं मिला… – भारत संपर्क

0
साउथ अफ्रीका: नेल्सन मंडेला की पार्टी को बड़ा झटका, 30 साल में पहली बार नहीं मिला… – भारत संपर्क
साउथ अफ्रीका: नेल्सन मंडेला की पार्टी को बड़ा झटका, 30 साल में पहली बार नहीं मिला बहुमत

साउथ अफ्रीका चुनाव

साल 2024 चुनावों का साल है और इस साल के चुनावों में दुनियाभर में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के चुनावों में ऐसा ही एक उलटफेर सामने आया है. जहां देश की सत्ता पर 30 सालों से काबिज नेल्सन मंडेला की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पहली बार बहुमत से दूर दिख रही है. 29 मई को हुए मतदान की 99 फीसद गिनती पूरी हो चुकी है ANC बहुमत का आंकड़ा से बहुत पीछे रह गई है.

साउथ अफ्रीका में 30 साल में ऐसा पहली बार है जब नेल्सन मंडेला की पार्टी को सत्ता में आने के लिए गठबंधन का सहारा लेना पड़ेगा. अब तक ANC को महज 40.21 फीसद वोट हासिल हुए हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की पार्टी तीसरे नंबर पर जाती दिख रही है. जैकब ने सैक्स स्कैंडल और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कुर्सी गंवाई थी. उनकी पार्टी को इस चुनाव में 14.61 फीसद वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें

बहुमत बिना भी देश की सबसे बड़ी पार्टी

ANC (African National Congress) ने 30 साल पहले 1994 में नेल्सन मंडेला के नेतृत्व पहली बार बहुमत हासिल किया था. इसके बाद उसकी जीत का सिलसिला नहीं रुका और आज भी ANC 40 फीसदी वोटों के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बनके उभरी है, साउथ अफ्रीका की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ को करीब 21 फीसदी, पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की ‘MK पार्टी’ को 14 फीसदी और ‘इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स’ को 9 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. ऐसी सूरत में ANC को सरकार बनाने के लिए किसी दूसरी पार्टी का सहारा लेना पड़ेगा.

MK पार्टी बन सकती हैं किंग मेकर

पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने 2018 में ANC से निकाले जाने के बाद 2019 में अपनी अलग पार्टी MK बना ली थी. खबरों के मुताबिक जुमा की पार्टी ने सबसे ज्यादा ANC के वोटों में सेंध मारी है. उनकी पार्टी को 14 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं और वे गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…