WTC Final में पहुंची साउथ अफ्रीका, खिताब के लिए कब-कहां और किससे होगा सामना… – भारत संपर्क

0
WTC Final में पहुंची साउथ अफ्रीका, खिताब के लिए कब-कहां और किससे होगा सामना… – भारत संपर्क

WTC Final में कब, कहां और किससे होगा साउथ अफ्रीका का सामना?Image Credit source: Paul Kane/Getty Images
पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया जिसे दो विकेटों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने शान से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री ले ली है. साउथ अफ्रीका WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कोई एक टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी. इसका फैसला होना अभी बाकी है. इससे पहले जानते हैं कि WTC फाइनल कब और कहां खेला जाएगा.
कब और कहां होगा WTC 2025 फाइनल?
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में ना सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि WTC फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 से 15 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. ICC ने इस मुकाबले के लिए 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है.
पहली बार WTC फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका को 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि कुछ महीनों बाद ही वो एक और ICC फाइनल में पहुंच गई है. यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल के लिए मैदान में उतरेगी. अभी तक सिर्फ दो ही डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले गए हैं. 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में शिकस्त दी थी. जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भी भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था.
भारत-ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच WTC फाइनल के लिए जंग
अब WTC फाइनल की रेस में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल दूसरे नंबर पर है. वहीं भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका पांचवें नंबर पर है लेकिन उसके 2 मैच बाकी हैं. भारत को मेलबर्न के अलावा सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट को भी अपने नाम करना पड़ेगा तो वो फाइनल का टिकट ले लेगा. यहां से एक भी मैच ड्रॉ होता है या भारत को हार मिलती है तो उसके लिए फाइनल का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा.
यदि दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो वो फाइनल में जगह बना लेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के दौरे पर भी दो मैच खेलने है. भारतीय टीम से एक मैच हारने और एक मैच ड्रॉ होने पर भी ऑस्ट्रेलिया के पास श्रीलंकाई दौरे के जरिए फाइनल का टिकट प्राप्त करने का मौका होगा. लेकिन एक रोचक बात यह भी है कि अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में दो मैचों में हरा देता है तो उसके भी फाइनल खेलने के चांस बन सकते हैं. लेकिन उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सीरीज का नतीजा मायने रखेगा. फिलहाल तो सभी का फोकस मेलबर्न टेस्ट पर है. मेलबर्न टेस्ट के नतीजे के बाद WTC फाइनल की तस्वीर और साफ हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रशिया को भा गई जबलपुर की ‘सेलम’ हल्दी, मिला 15 क्विंटल का ऑर्डर; मॉस्को की … – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली ने ऐसे मनाया नया साल, कभी सड़कों पर अनुष्का संग घूमे, तो … – भारत संपर्क| वर्ष के पहले दिन रतनपुर के सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण — भारत संपर्क| नए साल पर लोगों ने खरीदे कंडोम, अंगूर और Ice Cubes, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चखने का… – भारत संपर्क| बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट… – भारत संपर्क