साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर टूटा, 1.5 साल में हारी 3 फाइनल,… – भारत संपर्क

0
साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर टूटा, 1.5 साल में हारी 3 फाइनल,… – भारत संपर्क

साउथ अफ्रीका की टीम 1.5 साल में हारी में 3 फाइनल. (Photo: PTI)
दुबई में महिला टी20 वर्ल्ड 2024 का फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को 8 साल के बाद एक नया चैंपियन मिला. पिछले कई सालों चली आ रही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की बादशाहत भी खत्म हुई. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. लेकिन इसके साथ ही साउथ अफ्रीका का दिल एक बार फिर से टूट गया. उसके वर्ल्ड चैंपियन बनने सपना अधूरा रह गया. बता दें साउथ अफ्रीका की महिला या पुरुष कोई भी टीम अभी तक वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. वहीं करीब 1.5 सालों में 3 वर्ल्ड कप फाइनल हार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
1.5 साल में 3 बार टूटा दिल
साउथ अफ्रीका की टीम को अक्सर बड़े स्टेज पर हारने के लिए जाना जाता रहा है. इसलिए उन पर ‘चोकर्स’ का टैग भी लगा हुआ है. हालांकि, 2023 से पहले वह सेमीफाइनल में पहुंचकर हार जाया करते थे. महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इस ‘श्राप’ से मुक्ति पाई और फाइनल में जगह बनाया. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इसी साल जून में साउथ अफ्रीका की मेंस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल तक पहुंची थी.
बारबडोस में खेले गए मुकाबले में उसका सामना भारतीय टीम से हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में भी वह जीत के बिल्कुल करीब पहुंचकर हार गई. सेमीफाइनल में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 15 साल में पहली बार किसी टीम ने मात दी थी. इस बड़े काम का अंजाम साउथ अफ्रीका ने दिया था. इसके बावजूद फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 20 महीने में तीसरी बार दिल टूटा है.
ये भी पढ़ें

तीनों बार चेज करते हुए हारी टीम
वर्ल्ड कप के लिए मुकाबला कर रही साउथ अफ्रीका की तीनों हार चेज करते हुए हुई है. दुबई में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. ये लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी और फिर खिताब से चूक गई.
जून 2024 में मेंस टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए ही हारी थी. तब टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 177 रन का टारगेट दिया था. साउथ अफ्रीका इसका पीछा करते हुए अंतिम ओवर में सिर्फ रन दूर रह गई थी. वहीं पिछले साल उनके होम ग्राउंड पर हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 157 रन का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका चेज नहीं कर सकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क