“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय…- भारत संपर्क

0
“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय…- भारत संपर्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय बिलासपुर ने 28 स्काउट्स, 24 गाइड्स, 09 सर्विस रोवर्स, 06 सर्विस रेंजरों और 18 प्रशिक्षकों के साथ जिला मुख्यालय, बिलासपुर में प्रथम पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया।

श्री अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द.पू.म. रेलवे, बिलासपुर एवं जिला आयुक्त द.पू.म. रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा श्री दिलीप स्वाई, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), द.पू.म. रेलवे, बिलासपुर एवं श्रीमती जी ज्योति देव जिला संगठन आयुक्त (गाइड) के नेतृत्व में इस प्रथम पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग शिविर में कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस शिविर में प्रतिभागियों को स्काउटिंग मूवमेंट का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही अपने दल का नेतृत्व कर उसे सर्वदा आगे बढ़ाने की कला सिखाई गई, जिससे आगे चलकर वें एक कुशल समाज का नेतृत्व कर सकें तथा देश को प्रगति की ओर अग्रसर कराने में सहभागी सिद्ध हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…| Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क