28 मार्च को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर…- भारत संपर्क


बिलासपुर:: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मानयता प्राप्त मजदूर कांग्रेस संगठन के शाखा दो के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन बहुत धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण राव (कार्यकारी अध्यक्ष) , कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विजय अग्निहोत्री (मंडल समन्वयक), अति विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार यादव (अर्बन बैंक निदेशक) श्री दिलीप कुमार स्वैन (केंद्रीय कोषअध्यक्ष) , श्री बी कृष्ण कुमार (संयुक्त महामंत्री) , विशिष्ट अतिथि श्री. जी आईच, श्री राजकुमार शेन्डे एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता, कर्मचारी गण मौजूद रहे जो इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन श्री एस. पी. सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम से हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन ने कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी से उम्मीद है की कर्मचारी हित में ही कार्य करने को प्राथमिकता देंगे निजी स्वार्थ के लिए पद का दुरुपयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मजदूर कांग्रेस संगठन सदैव कर्मचारी हित में काम करता है और करता रहेगा यही कारण है कि कर्मचारियों ने हमें अपना बहुमत देकर सेवा करने का अवसर दिया है और हम सभी को इसमें खरा उतरेगें यह आश्वस्त करते हैं। डी. डी. महेश (उपाध्यक्ष) ने अपने उद्बोधन में कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे सभी कर्मचारियों के हर विषम परिस्थिति में साथ खड़े रहे, संगठन के साथ मिलकर कदम से कदम ताल करते हुए चले।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस संगठन के मुख्य प्रवक्ता राम रतन नाई ने बताया कि सभी पदाधिकारी का निर्विरोध चयन होना यह दिखाता है कि संगठन में सभी एकमत होकर कर्मचारी हित में कार्य को अंजाम देने के लिए तत्पर हैं। नव निर्वाचित शाखा दो के पदाधिकारी बिष्णु कुमार सोनी (अध्यक्ष) , रविंद्र कुमार झा (कार्यकारी अध्यक्ष), सी श्रीनिवास राव (उपाध्यक्ष), श्री टी ईश्वर राव (उपाध्यक्ष), श्री पवन कुमार उईके (शाखा सचिव), श्री मंडा रवि, अंकित कुमार, लक्ष्मण विश्वकर्मा, ई.अप्पा राव (क्रमशः सहायक शाखा सचिव), ए वेंकट रमना, गोविंद राव (क्रमशः व्यवस्थापक सचिव), विकास कुमार (कोषाध्यक्ष) के साथ साथ दिग्विजय सिंह, रति राजन चौधरी, शेखर ( क्रमशः क्वार्टर समिति के सदस्य ) मनोनीत किए गये। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सदैव रेल सेवा एवं कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानते हुए उत्तम सेवा की भावना से समर्पित रहेंगे। इसी के साथ डी. डी. महेश (जोनल उपाध्यक्ष) के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Post Views: 5