तेलुगु नव वर्ष उगादि की तैयारी को लेकर बैठक, इस बार दक्षिण…- भारत संपर्क

आगामी 30 मार्च को तेलुगु हिंदू नव वर्ष उगादि का आयोजन बिलासपुर मैं किया जाएगा। श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा विगत 24 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष रजत जयंती समारोह का आयोजन रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सामने हैंडबॉल ग्राउंड बुधवारी बाजार में किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव सांई भास्कर ने बताया कि उगादि महोत्सव को एक सामाजिक उत्सव का स्वरूप देते हुए आज से 25 वर्ष पहले इसकी शुरुआत की गई ताकि अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के अलावा बिलासपुर में रहने वाले तेलुगू समाज के लोगों को भी संगठित किया जाए, साथ ही समाज के प्रतिभावाद बच्चों को मंच प्रदान करना भी आयोजकों का उद्देश्य रहा है। इस बार भी तेलुगू नव वर्ष उगादि पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

दक्षिण भारतीय सिंगर होगी आकर्षण का केंद्र
तेलुगु नव वर्ष उगादि 2025 में संध्या विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जाएगा, जिसमें दक्षिण भारत से दो जानी-मानी सिंगर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगी। विशाखापट्टनम की अनुराधा और विजयनगर की सुनीता इस वर्ष आकर्षण का केंद्र होंगी, जिनकी प्रस्तुति को लेकर पूरे समाज में खासी उत्सुकता है। इसके अलावा तेलुगु समाज से जुड़े बच्चे और युवा कलाकार गीत, संगीत, नृत्य ,कविता नाटक आदि की भी प्रस्तुति देंगे, जिसकी तैयारी इन दिनों जोरों पर है।
तेलुगु नव वर्ष उगादि महोत्सव का आगाज आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव दीप प्रज्वलित कर करेंगे । इसके पश्चात यहां बालक, बालिकाओं महिलाओं और पुरुषों के लिए विविध खेलकूद, रंगोली, मेहंदी आदि स्पर्धाओं का आयोजन होगा। संध्या आयोजित सांस्कृतिक समारोह के दौरान इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार किया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में विशेष योग्यता प्राप्त छात्र-छात्राओं का भी सम्मान मंच करेगा। साथ ही अतिथियों द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
रजत जयंती वर्ष में आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए लगातार बैठक आयोजित की जा रही है। साथ ही बिलासपुर में तेलगु समाज से जुड़े अलग-अलग संगठनों से भी चर्चा कर उनसे रायशुमारी की जा रही है। इसी क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष और सचिव ने आंध्र समाज स्कूल कमेटी, श्री सत्य सनी5 सेवा समिति, श्री कोदंड रामा वेंकटेश्वर टेंपल कमिटी, रामनवमी कमेटी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, कासिम कोटा सेवा समिति के पदाधिकारियो से चर्चा कर आयोजन को भव्यता प्रदान करने की रूपरेखा तय की। साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों के सम्मिलित होने का भी आवाहन किया । आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव ने बताया कि उनके द्वारा बिलासपुर में उगादि महोत्सव का आरंभ किया गया था जिसकी पहचान आज पूरे प्रदेश में है। समाज के लोगों को ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी इस आयोजन की वर्ष पर प्रतीक्षा होती है और वे भी बड़ी संख्या में इसमें सम्मिलित होकर समृद्ध तेलुगु संस्कृति और विरासत से परिचित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन को और भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। विशेष कर दक्षिण भारत से आने वाली दो गायिका अनुराधा और सुनीता इस बार आयोजन में चार चांद लगाएंगी। उगादि नव वर्ष की तैयारी को लेकर समिति के पदाधिकारियो और सदस्यों की अहम बैठक हुई, जिसमें जिम्मेदारियां का बंटवारा किया गया।
Post Views: 9