एसपी अंकिता शर्मा ने बदले टीआई व एसआई के प्रभार- भारत संपर्क
एसपी अंकिता शर्मा ने बदले टीआई व एसआई के प्रभार
सक्ती/कोरबा। जिला के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने 8 टीआई और 2 एसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। वही एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक विन्टन साहू को डभरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। वही जिला सक्ती के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए 8 टीआई और 2 एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। देखें सूची…..
The post एसपी अंकिता शर्मा ने बदले टीआई व एसआई के प्रभार appeared first on Dabang News.