सडक़ पर उतरे प्रभारी एसपी, पूजा पंडाल और कार्यक्रम स्थलों का…- भारत संपर्क

0

सडक़ पर उतरे प्रभारी एसपी, पूजा पंडाल और कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा, मातहत अधिकारी व समिति सदस्यों को दिए निर्देश

कोरबा। नवरात्र व दशहरा उत्सव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने पुलिस कप्तान खुद सडक़ पर उतर गए। उन्होंने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों के अलावा मातहत अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। जिले का प्रभार संभालते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने मातहत अधिकारियों के अलावा तमाम थाना चौकी प्रभारियों से नवरात्र व दशहरा उत्सव में किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। इसके साथ ही वे खुद ही जायजा लेने निकल पड़े। एसपी श्री कुकरेजा ने आरपी नगर फेस वन, एमपी नगर सहित शहर विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा दशहरा उत्सव के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। चूंकि पूजा स्थलों में शाम ढलने के बाद गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने हर वर्ग लोग पहुंचे रहे हैं। कार्यक्रम स्थलों में भारी भीड़ लग रही है। यह भीड़ दशहरा के दिन और भी बढ़ जाएगी। जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठा सकते हैं। उनके द्वारा लूट, नकबजनी जैसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त किया गया है। पुलिस कप्तान श्री कुकरेजा ने निरीक्षण उपरांत समिति के सदस्यों और मातहत अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। जिले में दशहरा उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर शहर के आरपी नगर, पुराना बस स्टैंड, मुड़ापार,एमपी नगर सहित कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां रावण दहन के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। इन मार्गों में भारी वाहनों की आवाजाही से अनहोनी घटित हो सकती है, जिसे देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाएगी। शहर में भारी वाहन प्रवेश न कर सकें, इसके लिए आउटर में बल की तैनाती की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी गेंदबाज की किस्मत ने दिया धोखा, कुछ ही समय में छिन गया नंबर-1 का… – भारत संपर्क| पति ने चरित्र संदेह में पत्नी पर टंगिया से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: भक्तों को नए पैकेट में मिलेगा बाबा महाकाल का प्रसाद, हाईकोर्ट के फैसले … – भारत संपर्क| शूटिंग के दौरान बाल बाल बचीं तुलसी कुमार, दीवार गिरने से चोट लगी, वीडियो वायरल – भारत संपर्क