एसपी रजनेश सिंह ने किया तखतपुर थाने का औचक निरीक्षण, रजिस्टर…- भारत संपर्क

0
एसपी रजनेश सिंह ने किया तखतपुर थाने का औचक निरीक्षण, रजिस्टर…- भारत संपर्क

आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को *श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा जिले के थाना तखतपुर का वार्षिक निरीक्षण* किया गया। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा सलामी के उपरांत पुलिस बल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया । इस निरीक्षण में उत्तम वर्दी धारण करने वाले आर. 503 सुरेन्द्र डहरिया, आर. 220 रवि श्रीवास, आर. 1433 संतोष पोर्त, आर. 1394 हरीश यादव, आर. 685 आकाश निषाद, आर. 412 प्रकाश सिंह राजपूत, आर. 191 आशीष वस्त्रकार, आनर. 919 दिनेश पटेल को पुररूस्कृत किया गया तथा वर्दी सही नहीं पाये जाने पर कर्मचारियों को दण्डित किया गया। *पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्टाफ की सभा लेकर उन्हें प्रतिदिन अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। पुलिस की कार्यवाहियों के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में साइबर क्राईम, यातायात, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता करने की समझाईश दी गई।* थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग व उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण के निर्देश दिये गये। थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रार्थीगण की समस्यायें गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क