चारपाई पर युवक की लाश रख पहुंचे एसपी ऑफिस, जमकर काटा बवाल, बोले साहब मेरे ब… – भारत संपर्क

0
चारपाई पर युवक की लाश रख पहुंचे एसपी ऑफिस, जमकर काटा बवाल, बोले साहब मेरे ब… – भारत संपर्क

परिजन शव को चारपाई पर रखकर एसपी ऑफिस ले गए.

मध्य प्रदेश के दतिया में लापता युवक का शव मिलने से हंगामा हो गया. मृतक के परिजनों ने शव को एसपी ऑफिस ले गए. उन्होंने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. वह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पहुंचकर गुस्साए परिजनों को समझाया. पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम खुल सका. युवक रविवार से लापता था. उसे रात भर तलाशा गया.
युवक का शव बीएस स्टेंड पर मिला था. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद परिजन युवक के शव को एसपी ऑफिस लेकर पहुंच गए. वह युवक को हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस ने बामुश्किल उन्हें समझाकर वहां से हटाया.
बस स्टेंड पर मिला शव
मामला दतिया के बस स्टेंड का है. भांडेर रोड निवासी सतीश अहिरवार का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सतीश के परिजन ने बताया कि वह रविवार से गायब था. देर रात तक वह घर वापस नहीं आया तो उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला. सोमवार की सुबह सतीश का शव बीएस स्टेंड पर मिला. शव मिलने की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
पोस्टमार्टम के बाद अचानक परिजन कुछ लोगों पर सतीश की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वह नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे. सुबह से शाम तक पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच बहसबाजी चलती रही, शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला. गुस्साए परिजन युवक के शव को चारपाई पर रखकर एसपी ऑफिस लेकर पहुंच गए. उन्होंने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया.
रिपोर्ट-निशांत तिवारी/दतिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क