एसपी ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां, श्री राम…- भारत संपर्क
करीब 3 वर्षों से बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर और गोड़पारा आर्य समाज मंदिर के सामने श्री राम रसोई द्वारा मात्र ₹10 में लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। यह सब कुछ संभव हो रहा है सनातनी संस्कार से, जिनके दान और सहयोग से यह महान कार्य हो रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दीपावली के एक दिन पूर्व क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों में दीपावली संबंधी सामग्री वितरित की गई । विश्व हिंदू परिषद और अनुषांगिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर एसपी रजनेश सिंह ने अपने हाथों से बच्चों को उपहार दिए।
दीपाली खुशियों का पर्व है और खुशियां बांटने से बढ़ती है। इसी भावना के साथ बुधवार को बिलासपुर एसपी ने जरूरतमंद बच्चों को उपहार प्रदान किये
बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड में विगत 3 वर्षों से श्री राम रसोई का संचालन किया जा रहा है, जहां विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों द्वारा सहयोग करते हुए मात्र ₹10 में दरिद्र नारायण को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। दीपावली के अवसर पर सर्वहारा वर्ग के बच्चे भी यह पर्व उल्लास उमंग के साथ मना सके और अपनी परंपराओं, जड़ों से जुड़े रह सके इस उद्देश्य के लिए एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह सम्मिलित हुए। उनके साथ एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, नीरज चंद्राकर, अर्चना झा, डीएसपी संजय साहू, दीपमाला कश्यप आदि भी सम्मिलित रहे।
पानी से जलने वाले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जहां बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किये गये विशेष दीपक उन्हें प्रदान किये। इस दौरान एसपी द्वारा बच्चों को 200 से अधिक पैक्ट उपहार में दिए गए, जिसमें दीपावली से जुड़ी सामग्री मौजूद थी। दीया बाती से लेकर प्रसाद, पटाखे और सिक्के उपहार में पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
सनातन परंपराओं में दरिद्र नारायण की सेवा को सर्वोत्तम कहा गया है। किसी भूखे को भोजन कराने से उत्तम कुछ नहीं । इसी भावना के साथ संचालित श्री राम रसोई के कार्यों का एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने अवलोकन कर उनकी मुक्त कंठ से सराहना की। साथ ही इसमें सहयोग करने वाली महिला शक्ति को भी उन्होंने सराहा। पुलिस अधिकारियों ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा और वे यह नेक कार्य कर काफी प्रसन्न नजर आए ।