स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड…अब इस देश ने भी किया फिलिस्तीन की मान्यता का समर्थन |… – भारत संपर्क

स्लोवेनिया की सरकार ने गुरुवार को फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने के प्रस्ताव का समर्थन किया तथा संसद से भी इसका अप्रूवल करने को कहा. प्रधानमंत्री रॉबर्ट गोलोब ने कहा कि उनकी सरकार ने मान्यता प्रस्ताव संसद को भेज दिया है, जिसकी बैठक अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है.
इस कदम को प्रभावी बनाने के लिए संसद की मंजूरी आवश्यक है. गोलोब के सत्तारूढ़ उदारवादी गठबंधन को 90 सदस्यीय विधानसभा में पर्याप्त बहुमत प्राप्त है और मतदान एक औपचारिकता मात्र होना चाहिए.
फिलिस्तीन के समर्थन की इजराइल ने की निंदा
स्लोवेनिया सरकार का यह निर्णय स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड में फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता दिए जाने के दो दिन बाद आया है, इस कदम की इजराइल ने निंदा की थी. इस कदम के साथ, स्लोवेनिया 27 देशों वाले यूरोपीय संघ का 10वां सदस्य बन जाएगा, जो आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देगा.
इजराइल-हमास युद्ध में सुधार
नॉर्वे यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है, लेकिन इसकी विदेश नीति आमतौर पर यूरोपीय संघ के साथ जुड़ी हुई है. स्लोवेनिया ने सबसे पहले मई की शुरूआत में मान्यता प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उसने कहा था कि वह गाजा में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध की स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करेगा.