परीक्षा की सफलता पर विशेष संवाद, तनावमुक्त अध्ययन ही सफलता…- भारत संपर्क

0
परीक्षा की सफलता पर विशेष संवाद, तनावमुक्त अध्ययन ही सफलता…- भारत संपर्क

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने आज फेसबुक लाइव संवाद के माध्यम से क्षेत्रवासियों,विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा कर परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। “सफलता की राह: परीक्षा विशेष संवाद” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने परीक्षा की तैयारी, तनावमुक्त अध्ययन और सफल भविष्य की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।  

अमर अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह सीखने और आत्म-विकास का महत्वपूर्ण अवसर है। सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और सही रणनीति से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छत्तीसगढ़ के लाखों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और समझकर पढ़ने, स्मार्ट स्टडी तकनीकों को अपनाने, नियमित व्यायाम व योग करने तथा समय प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी।  

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के लाभों को भी साझा किया, जिससे छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और बहुआयामी विकास के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलावों का केंद्र बताते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग और कोचिंग हब के रूप में शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है।  

अमर अग्रवाल ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं और परीक्षा को एक सकारात्मक अनुभव बनने दें।  

श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही सशक्त भविष्य की कुंजी है, और बिलासपुर के छात्र न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन करेंगे।

श्री अग्रवाल भारत के ऐसे जनप्रतिनिधियों में से एक है जो दिनरात अपने क्षेत्र की भलाई और उनके सुविधा के लिए काम करते है। माह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित अपने फेसबुक लाइव से विभिन्न विषयों पर जनता से संवाद करके उनकी समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना यह उनके जनसेवा की भावना और उनकी जवाबदेही को दर्शाता है।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क