रणजी खिलाड़ियों के लिए निकली खास स्कीम, बिना मैच खेले अब हर महीने मिलेगी सैल… – भारत संपर्क

0
रणजी खिलाड़ियों के लिए निकली खास स्कीम, बिना मैच खेले अब हर महीने मिलेगी सैल… – भारत संपर्क

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन रणजी खिलाड़ियों के लिए बड़ा कदम उठाया है. (Photo: PTI)
रणजी ट्रॉफी का भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान है. इस घरेलू टूर्नामेंट को BCCI भी काफी महत्व और प्राथमिकता देती है. इन दिनों रणजी ट्रॉफी का छठे राउंड का खेल चल रहा है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे स्टार क्रिकेटर्स भी रणजी मैच खेल रहे हैं. रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच डे के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. लेकिन अब एक क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को हर महीने सैलरी देने का ऐलान किया है. इसमें महिला क्रिकेटर्स और दिवंगत पुरुष खिलाड़ी भी शामिल हैं. दिवंगत पुरुष खिलाड़ी की विधवा पत्नी को भी हर महीने सैलरी दी जाएगी.
हर महीने मिलेगी सैलरी
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव अमीन और शीर्ष समिति के नेतृत्व में रणजी प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने एक स्कीम शुरू की है. इसके जरिए अब 1-10 रणजी मैच खेलने वाले प्लेयर्स को हर महीने 10,000 रुपये और 11-24 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे.

Baroda Cricket Association’s new scheme:
– 10,000 monthly for players with 1-10 Ranji games and 15,000 monthly for players with 11-24 matches.
A beautiful initiative by BCA. 👌❤️ pic.twitter.com/Dn7Yd1hjRx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की इस स्कीम का लुत्फ महिला क्रिकटर्स को भी मिलेगा. इसके अलावा ऐसे क्रिकेटर्स जिनका देहांत हो चुका है इसका लाभ उनकी विधवा पत्नियों को भी मिलेगा. इसमें सिर्फ ऐसी महिला क्रिकेटर्स और पुरुष खिलाड़ियों की विधवा पत्नी शामिल हैं जो BCCI स्कीम के अंतर्गत नहीं आती हैं.
रणजी प्लेयर्स को मिलते हैं मैच डे के हिसाब से पैसे
BCCI टीम इंडिया के प्लेयर्स को इंटरनेशनल मैच के लिए मैच फीस तो देता ही है साथ ही प्लेयर्स को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के जरिए करोड़ों रुपये भी मिलते हैं. लेकिन रणजी प्लेयर्स की कमाई सिर्फ मैच से ही होती है. नॉक आउट मुकाबलों को छोड़कर रणजी मैच चार दिन चलते हैं.
41 से ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स को पर डे 60 हजार रुपये, 21 से 40 मैच खेलने वाले प्लेयर्स को पर डे 50 हजार रुपये और 0-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर दिन 40 हजार रुपये मिलते हैं. लेकिन अब BCA ने अपने प्लेयर्स को हर महीने सैलरी देने का इंतजाम किया है, जबकि खिलाड़ियों की मैच फीस अलग से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क