थावे विद्यापीठ में विशेष अधिवेशन और होली मिलन का आयोजन कल 17…- भारत संपर्क

बिलासपुर – थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार में कल 17 मार्च दिन रविवार को डा. विनय कुमार पाठक, कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय विशेष अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा। दो सत्रों में आयोजित इस समारोह की शुरुवात दोपहर 12.30 बजे, उद्घाटन सत्र से होगा जिसमे विविध आयोजन आयोजित किए जाएंगे। अधिवेशन में होली गीत कविता की प्रस्तुति के साथ साथ, व्याख्यान, कृतिकारो द्वारा रचित कृतियों का विमोचन, एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय सत्र में रात्रि 7.30 बजे आंचलिक कवियों द्वारा प्रस्तुत होली काव्य गोष्ठी से अधिवेशन का समापन होगा। इस आयोजन हेतु डा. पाठक थावे विद्यापीठ बिहार हेतु रवाना हो चुके है, उनके साथ पीठ के उपकुलसचिव डा. गिराधारी लाल अग्रवाल भी है।
error: Content is protected !!