रामलला के रूप वाले गणेश प्रतिमाओं का खासा ट्रेंड,सात सितंबर…- भारत संपर्क

0

रामलला के रूप वाले गणेश प्रतिमाओं का खासा ट्रेंड,सात सितंबर से शुरू होगा गणेशोत्सव

कोरबा। आगामी 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर बाजार में मूर्तिकारों द्वारा बनाए जा रहे गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरु हो गई है। अभी मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। रंग रोगन से लेकर मूर्तियों पर आकर्षक परिधान चढ़ाये जा रहे हैं। मूर्तियों को हिंदू पौराणिक कथाओं और देवी-देवताओं के आधार पर कई रूप दिया जा रहा है। उसी में एक है भगवान रामलला के रूप वाली गणेश प्रतिमाएं, जो खासा ट्रेड में है। इस साल बाजारों में रामलला की छवि वाले गणेश प्रतिमाओं के डिमांड अधिक है। मार्केट में श्री राम जैसी या भगवान राम के बाल रूप श्री रामलला छवि वाले गणेश प्रतिमा ट्रेंड छाया हुआ है। मूर्तिकार भी इसी तरह के मूर्तियों का निर्माण अधिक कर रहे हैं। ताकि गणेश उत्सव समितियों को डिमांड के अनुसार मूर्तियां प्रदान की जा सके। अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु रामलला की स्थापना का असर सभी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।इस वर्ष रामलला की छवि वाले मूर्तियों की अधिक डिमांड है. लोग आ रहे हैं और भगवान श्री राम जैसी गणेश प्रतिमा की डिमांड कर रहे हैं। मूर्तिकारों ने मूर्तियों का निर्माण भी उसी के आधार पर किया है। श्री राम जैसी गणेश प्रतिमा की डिमांड बहुत ज्यादा है।
बॉक्स
इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण
स्थानीय मूर्तिकारों ने बताया कि अब हम गणेश प्रतिमाओं के निर्माण में घातक केमिकल का उपयोग नहीं करते। जो हानिकारक नहीं हैं, ऐसे रंग काफी महंगे हैं। गणेश प्रतिमाओं के निर्माण के लिए मिट्टी और पराली का ही इस्तेमाल करते हैं, जो कि पूरी तरह से पानी में घुलनशील हैं। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। डिमांड के आधार पर उन्होंने मूर्तियां तैयार कर ली है। बड़े तादाद में उन्होंने मूर्तियों का निर्माण किया है। अब भी डिमांड लगातार उनके पास आ रही है।
बॉक्स
मूर्तियों के दाम में 2 से 3 हजार रुपए तक उछाल
इस साल बीते वर्षों के तुलना में गणेश प्रतिमाओं की डिमांड ज्यादा आ रही है। मूर्तियों के दाम में 2000 से 3000 रुपए तक का उछाल आया है। कोरबा के इन कारीगरों के पास मौजूद गणेश प्रतिमा की कीमत 2000 से शुरू हो जाती है।अधिकतम कीमत 20,000 रुपए तक है। आकार लेने लगे गणेश पंडाल
शहर व आसपास के उपनगरीय क्षेत्र में गणेश उत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। 9 से लेकर 11 दिनों तक गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जायेगा। गणेश उत्सव समितियां ने अपने बजट के अनुसार पंडाल बनाने की शुरुआत कर दी है। इसके लिए भी कारीगर दूसरे शहरों से बुलाए गए हैं। फिलहाल पंडाल बनाने की तैयारी शुरुआती स्तर पर है।आने वाले एक हफ्तों में पंडाल बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद 7 सितंबर से पंडालों में गणपति विराजित होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क