संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की हुई विशेष पूजा-अर्चना,…- भारत संपर्क

0

संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की हुई विशेष पूजा-अर्चना, आराधना के लिए बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, की विशेष आरती

कोरबा। गणेश मंदिर में संकष्टी चतुर्थी के पावन अवसर पर विशेष पूजन और अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन गणेश जी की पूजा से समस्त दुखों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस दिन भगवान गणेश को तिल, मोदक और विभिन्न प्रकार के पकवान चढ़ाए जाते हैं।
पुजारियों ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान गणेश से समस्त भक्तों के घर में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें तिल के लड्डू और अन्य मिष्ठान्न शामिल थे। इस अवसर पर भगवान गणेश की विशेष आराधना का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में भक्तिभाव और आस्था का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुखमय बनाने का संकल्प लिया। संकष्टी चतुर्थी के दिन विशेष रूप से महिलाओं ने निरजला व्रत रखा और भगवान गणेश की पूजा में श्रद्धा भाव से जुटीं। इस दिन महिलाएं विशेष रूप से गणेश जी की आराधना करती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत रखती हैं। मंदिर में आए भक्तों ने भगवान गणेश को तिल के लड्डू चढ़ाए और उनके समक्ष मंत्रोच्चारण कर पूजन संपन्न किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ई रिक्शा वाले की बेटी बनी SDM, अफसर बनने पर पापा की गाड़ी में सड़क पर घूमीं… – भारत संपर्क| *त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों…- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में उपलब्ध होंगे  बुल के विश्व स्तरीय ट्रैक्टर…- भारत संपर्क| Jio का ये प्लान होने वाला है बंद! लपक लें मौका, मिलेगी 200 दिनों की वैलिडिटी – भारत संपर्क| ‘कस्टडी से आरोपी फरार…’ महिला पुलिसकर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री से मांगी मद… – भारत संपर्क