तेज रफ्तार बोलेरो ने वैन को मारी जोरदार टक्कर, नौ महिलाएं व…- भारत संपर्क

0

तेज रफ्तार बोलेरो ने वैन को मारी जोरदार टक्कर, नौ महिलाएं व चार बच्चे घायल

कोरबा । कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर कटघोरा के आगे ग्राम तानाखार के पास गुरुवार दोपहर सड़क हादसा हुआ। जहां कटघोरा की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रही वैन को पीछे चल रही तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे वैन सड़क से नीचे फेंकाकर पलट गई। वैन में सवार नौ महिलाएं व चार बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में कटघेारा पुलिस जांच कर रही है। कोरबा के कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग नेशनल हाइवे 130 में तानाखार के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कटघोरा की ओर आ रही वैन को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। वैन में सवार लगभग 9 महिलाओं समेत बच्चों को गंभीर चोंटे आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार, सभी महिलाएं ग्राम बचरा पोंडी की कटघोरा की है। गांव को लोग वाहन किराया कर कटघोरा किसान मेला देखने आ रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है जहां ओवर टेक करने के फेर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गया था। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई।इस हादसे में बोलेरो वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं वैन के पीछे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इक_ा हो गई और इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस और डायल 112 व 108 को दी। राहगीरों ने वाहन से घायल लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को डायल 112 व 108 की मदद से कटघोरा सीएचसी हॉस्पीटल पहुंचाया गया।स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे में कुछ महिलाओं को गंभीर चोट आई। वहीं बच्चों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार कटघोरा अस्पताल में चल रहा है, वहीं जिनकी हालत गंभीर हैं उन्हें संजीवनी 108 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।कटघोरा थाना पुलिस प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग की है। फिलहाल इसमें जांच की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क