तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को लिया चपेट में , लाल खदान चौक…- भारत संपर्क
रविवार सुबह की शुरुआत दर्दनाक सड़क हादसे से हुई, जिसमें मौके पर ही महिला की मौत हो गई । यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान चौक के पास हुई। रविवार सुबह मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोहरौदा निवासी बिसाहिन बाई अपने पति बाबूलाल के साथ स्कूटी में सवार होकर रायपुर जा रही थी। लाल खदान चौक के पास सुबह करीब 8:00 बजे सामने से आ रहे हाईवा को देखकर बाबूलाल ने ब्रेक लगाया। इस वजह से दोनों ही जमीन पर गिर गए। स्कूटी के पीछे बैठी बिसाहिन बाई हाईवा की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक हाईवा समेत फरार हो गया । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोग शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। चक्का जाम और प्रदर्शन की खबर पाकर तुरंत तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post Views: 2