Spicejet Layoff: एयरलाइन कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी, 1400…- भारत संपर्क

0
Spicejet Layoff: एयरलाइन कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी, 1400…- भारत संपर्क
Spicejet Layoff: एयरलाइन कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी, 1400 कर्मचारियों को निकालेगी स्पाइसजेट

कॉन्सेप्ट इमेज.

महंगाई और जॉब क्राइसिस के बीच दुनियाभर में जारी छंटनी की लहर अब भारत में भी नौकरियों पर असर डालने लगी है. हाल ही में भारत की बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर कैंची चला दी है. वित्तीय संकटों से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन ने अपने हजारों कर्मचारियों को काम से निकालने का फैसला किया है. दरअसल, कंपनी अपनी लागत कम करने के लिए ऐसा कर रही है.

टोटल वर्कफोर्स के 15 फीसदी लोगों की जाएगी नौकरी

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइसजेट 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जो उसके टोटल वर्कफोर्स के करीब 15 फीसदी के बराबर है. अभी कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 9 हजार के आस-पास है. कंपनी अभी करीब 30 विमानों का परिचालन कर रही है, जिनमें से 8 लीज पर लिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने भी छंटनी की पुष्टि की है.

60 करोड़ रुपये का है सैलरी बिल

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के ऊपर निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए लागत कम करने का दबाव है. कंपनी के सभी कर्मचारियों की सैलरी का बिल ही 60 करोड़ रुपये हो जा रहा है. ऐसे में कंपनी लागत को कम करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. 1400 कर्मचारियों की छंटनी भी लागत कम करने के प्रयासों का हिस्सा है.

सैलरी मिलने में देरी

ईटी के अनुसार, स्पाइसजेट के कई कर्मचारियों को छंटनी के बारे में कंपनी से कॉल मिलने लगी है. इससे पहले स्पाइसजेट के कर्मचारी सैलरी में देरी का सामना कर रहे थे. कंपनी पिछले कई महीने से लगातार सैलरी देने में देरी कर रही थी. जनवरी महीने के लिए तो अभी तक कई कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पाई है. कंपनी कुछ निवेशकों से 2,200 करोड़ रुपये के कैपिटल इंफ्यूजन की प्रक्रिया में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में निकला सांप, साइड अपर सीट पर फन फैलाकर बैठा – भारत संपर्क| अश्विन से उनकी पत्नी को हमेशा रहती है ये शिकायत, मुकाबले के बाद खुद किया खु… – भारत संपर्क| Sarangarh News: जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| साथ काम करते-करते प्यार में पड़ गए ये टीवी स्टार्स, फिर कर ली शादी – भारत संपर्क| उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ… – भारत संपर्क न्यूज़ …