मकड़ी ने 5 साल की बच्ची का कर दिया ऐसा हाल…शरीर पर निकल आए दाने, चलना फिरना तक हो… – भारत संपर्क

0
मकड़ी ने 5 साल की बच्ची का कर दिया ऐसा हाल…शरीर पर निकल आए दाने, चलना फिरना तक हो… – भारत संपर्क
मकड़ी ने 5 साल की बच्ची का कर दिया ऐसा हाल...शरीर पर निकल आए दाने, चलना-फिरना तक हो गया बंद

5 साल की मासूम को मकड़ी ने काटा (फोटो सौ- Pen news/unsplash)

ब्रिटेन के हैम्पशायर में रहने वाली पांच साल की बच्ची को मकड़ी ने ऐसा काटा कि उसकी जान पर ही बन आई. मासूम बच्ची के पूरे चेहरे से लेकर पांव तक लाल निशान बन गए. बच्ची चलने-फिरने में भी असमर्थ है. मामला, ईस्टले शहर का है. 5 साल की बच्ची लिली हॉजसन की मां जेना हंट ने बताया कि उन्हें पहले तो बिल्कुल भी पता नहीं चल पाया कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है. लेकिन जब बाद में पता चला कि एक मकड़ी के काटने से हमारी बेटी की ऐसी हालत हो गई है तो मैं स्तब्ध रह गई. मैं सभी पैरेंट्स को बोलना चाहूंगी कि वे अपने बच्चों पर खास ध्यान दें.

Mirror के मुताबिक, जेना हंट ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने देखा कि लिली के चेहरे और शरीर पर लाल निशान बनने लगे हैं. तब उन्हें लगा कि ये शायद एलर्जी के कारण हो रहा होगा. लेकिन बाद में जब निशान ज्यादा होने लगे तो वो टेंशन में आ गए. उससे भी ज्यादा टेंशन उन्हें तब हुई जब लिली ने उन्हें बताया कि उसे चलने-फिर में बहुत दर्द हो रहा है.

उन्होंने सोचा कि ये सब शायद एलर्जी के ही कारण हो रहा है. उन्होंने फिर रात को सोते से पहले लिली को एंटीथिस्टेमाइंस दी. लेकिन रात को अचानक परिवार ने पाया कि लिली की हालत और भी ज्यादा खराब होने लगी है. जेम्मा ने बताया, ”मैं सुबह 3 बजे उठी तो लिली कहने लगी कि उसे बहुत तेज गर्मी लग रही है. मैंने लाइट जला दी. उसका चेहरा देखते ही मेरी चीख निकल पड़ी. उसके चेहरे से लेकर पैर तक लाल निशान के साथ-साथ दाने भी उभर आए थे. हमने उसे सुबह होते ही अस्पताल ले जाने का सोचा. लेकिन जैसे ही हम तैयार हुए लिली ने कहा कि वो चल नहीं पा रही है.” जेम्मा ने बताया, ”हम लिली को किसी तरह उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने लिली का इलाज किया तो पता चला कि फॉल्स विडो स्पाइडर के काटने से लिली की यह हालत हुई है.”

ये भी पढ़ें

कितनी खतरनाक है फॉल्स विडो मकड़ी

बता दें, यह मकड़ी बेहद खतरनाक होती है. फॉल्स विडो मकड़ी को स्टीटोडा नोबिलिस (Steatoda nobilis) के रूप में भी जाना जाता है. इन्हें अक्सर गलती से ब्लैक विडो मकड़ियां समझ लिया जाता है. हालांकि, वे एक जैसी दिखती हैं, लेकिन फॉल्स विडो मकड़ियां ब्लैक विडो मकड़ियां जितनी खतरनाक नहीं होती हैं. काटे जाने के मामलों के हिसाब से इसका जहर ब्लैक विडो से 1000 गुना कम असरदार है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जूलॉजिस्ट क्लाइव हैम्बलर के 2020 के पेपर के अनुसार फॉल्स विडो को ‘ब्रिटेन में सबसे खतरनाक मकड़ी के रूप में माना जाता है’. हालांकि, जब तक इन मकड़ियों को उकसाया नहीं जाता या वे कपड़ों और त्वचा के बीच फंस नहीं जाती हैं, तब तक उनके हमला करने की संभावना नहीं है.

जेम्मा ने कहा कि जैसे ही हमें डॉक्टर ने बताया कि लिली को फॉल्स विडो स्पाइडर ने काटा है तो मैं दंग रह गई. मैं सोचने लगी कि उसे कहां मकड़ी ने काटा होगा. फिर मुझे याद आया कि कुछ दिन पहले वो मेरे माता-पिता के यहां गई थी. हमारे घर से उनका घर महज तीन मिनट ही दूर है. लिली अक्सर अकेले ही वहां आती-जाती रहती है. उनके घर के बाहर खेलने के लिए काफी खुली जगह है. हो सकता है लिली को वहीं फॉल्स स्पाइडर ने काट दिया हो.

बच्ची की मां ने की अपील

लिली की मां ने इसे लेकर सभी पैरेंट्स से अपील की कि वो अकेला अपने बच्चों को न छोड़ें. अगर उन्हें जरा सा भी शक होता है कि उनका बच्चा बीमार है तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाएं. हमने यहां लापरवाही बरती. हमें लगा कि लिली को इंफेक्शन हुआ है. इसलिए खुद ही हमने उसे दवा दे दी. जिस कारण उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. अभी भी लिली पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है. उसे ठीक होने में वक्त लगेगा. वो अभी भी चल-फिर नहीं पा रही है. मैं नहीं चाहती कि जैसा हमारी बेटी के साथ हुआ, वो किसी और के साथ भी हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क