आत्मा को मिला परमात्म नशा, समाज की ओर नशा मुक्ति का कदम — भारत संपर्क


बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर के तत्वावधान में चल रहे नशा मुक्ति अभियान जिसका शुभारंभ महापौर पूजा विधानी जी ने किया था, उसका प्रभाव लगातार जन-जन तक पहुँच रहा है। बीते एक सप्ताह में विशेष नशा मुक्ति रथ ने 26 विद्यालयों एवं लिमतरा, कर्रा, महमंद, धुमा, सिलपहरी, दोमुहानी, गणेश नगर, दर्रीघाट, पोड़ी, सरवानी, लावर, देवरीखुर्द, हेमुनगर, अन्नपूर्णा विहार, शिव विहार, लालखदान, बुधवारी बाजार जैसे गाँवों व चौक-चौराहों में पहुँचकर लोगों को जागरूक किया।

रथ में सजाई गई कुंभकर्ण की आकर्षक झांकी और LED स्क्रीन के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम तथा नशा छोड़ने के उपाय सरल भाषा में समझाए गए। विभिन्न स्कूलों में बच्चों को विशेष रूप से एकाग्रता बढ़ाने और सफलता पाने के राजयोग उपाय बताए गए। कुंभकर्ण की झांकी देख बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था।
संस्था की प्रभारी बीके लता दीदी ने कहा— “जब आत्मा परमपिता शिव से जुड़ती है, तो उसे अपने मूल गुण—शांति, सुख, प्रेम, पवित्रता व शक्ति सहज ही स्मरण हो जाते हैं। यही परमात्म नशा आत्मा को किसी भी अन्य नशे से ऊपर उठाकर सच्ची सुख-शांति प्रदान करता है।”

संस्था ने बताया कि हेमुनगर, देवरीखुर्द, लिमतरा, सरवानी और लावर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा निःशुल्क राजयोग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका लाभ हर कोई ले सकता है।
अंत में ब्रह्माकुमारीज देवरीखुर्द की संचालिका बीके उमा बहन ने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशों से न केवल शरीर, बल्कि जीवन, परिवार और संबंध भी नष्ट हो रहे हैं। आज परमात्मा शिव स्वयं आकर राजयोग के माध्यम से आत्मा को शक्ति और जीवन को सही दिशा दे रहे हैं, जिसका लाभ अभी लिया जा सकता है।
इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालयों सके सभी प्राचार्यो का, ओम प्रकाश जी, पार्षद वल्लभ राव, पार्षद लक्ष्मी यादव, पार्षद अब्दुल खान भाई, मुरली भाई, रमेश भाई, संतोष भाई, श्रीनु भाई, दीपचंद्र भाई, श्याम भाई और रोशन भाई का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
स्लोगन: “परमात्म नशा ही सच्चा नशा है, जो आत्मा को शक्तिशाली और जीवन को सुखमय बना देता है।”
ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर का नशा मुक्ति रथ
कुंभकर्ण झांकी व LED स्क्रीन से दिया नशा मुक्ति का संदेश, 26 स्कूलों और गाँवों तक पहुँचा रथ। हेमुनगर, देवरीखुर्द, लिमतरा, सरवानी और लावर में निःशुल्क राजयोग शिविर जारी।