Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क

0
Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क
Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट

Split AC Discount: गर्मियां आने से पहले सस्ते हुए एसीImage Credit source: अमेजन/फाइल फोटो

टाटा कंपनी की सिर्फ गाड़ियां ही नहीं बल्कि AC भी आते हैं, हो सकता है कि इस सवाल का जवाब बहुत से लोगों को पता हो लेकिन ये भी हो सकता है कि अब भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें शायद इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा. आज ज़रा खुद से ये सवाल पूछकर देखिए कि क्या आप जानते हैं कि आखिर टाटा कंपनी के एसी किस नाम से मार्केट में बेचे जाते हैं? गर्मियां आने से पहले टाटा कंपनी के Air Conditioners पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.

Voltas 1.5 Ton AC

अमेजन पर 1.5 टन वाला ये वोल्टास कंपनी का एसी आप लोगों को अभी 50 फीसदी की छूट के साथ मिल जाएगा. डिस्काउंट के बाद इस एसी को 34 हजार 300 रुपए (एमआरपी 68,990 रुपए) में बेचा जा रहा है. 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी पर एक साल तो वहीं इन्वर्टर कंप्रेसर पर दस साल की वारंटी दी जा रही है.

Voltas 1.5 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

Voltas 1 Ton Split AC

छोटे रूम के लिए कम बजट में 1 टन वाला स्प्लिट एसी खरीदना चाहते हैं तो गर्मियां आने से पहले जियोमार्ट पर 47 फीसदी की छूट का फायदा उठा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद 3 स्टार रेटिंग वाला ये Voltas AC आप लोगों को 30 हजार 990 रुपए (एमआरपी 58,990 रुपए) में मिल जाएगा. इस एसी पर भी एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी का फायदा आपको मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Voltas 1 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट-जियोमार्ट)

इन कंपनियों के AC पर भी 50% की छूट

Whirlpool 1.5 Ton AC: फ्लिपकार्ट पर 3 स्टार रेटिंग और 1.5 टन की क्षमता वाला ये एसी 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद 32 हजार 990 रुपए (एमआरपी 66 हजार रुपए) में बेचा जा रहा है. एसी पर 1 साल, PCB पर 5 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी.

Whirlpool 1.5 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट-फ्लिपकार्ट)

Blue Star 2 Ton AC: 3 स्टार रेटिंग वाला ये एसी आप लोगों को 5-इन-1 कूलिंग मोड्स के साथ मिलेगा, गौर करने वाली बात यहां पर यह है कि 1 टन और 1.5 टन वाले एसी पर तो आपको 50 फीसदी की छूट मिल जाएगी.

Blue Star 2 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

2 टन क्षमता वाले इस एसी पर 45 फीसदी तक की बचत ही कर पाएंगे, डिस्काउंट के बाद ये मॉडल 46,990 रुपए (एमआरपी 84,990 रुपए) में बेचा जा रहा है. कंपनी की तरफ से 5 साल की प्रोडक्ट और 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई