Split AC vs Window AC: खरीदना है नया एसी? तो पहले समझ लें विंडो या स्प्लिट, किसे… – भारत संपर्क

0
Split AC vs Window AC: खरीदना है नया एसी? तो पहले समझ लें विंडो या स्प्लिट, किसे… – भारत संपर्क
Split AC vs Window AC: खरीदना है नया एसी? तो पहले समझ लें विंडो या स्प्लिट, किसे लेना फायदेमंद?

विंडा एसी या स्प्लिट एसी? यहां दूर करें अपनी कंफ्यूजनImage Credit source: Freepik/Amazon

गर्मियों का सीजन आते ही लोग अपने बजट के हिसाब से घर के लिए नया Window AC या फिर Split AC खरीदने लगते हैं. आप भी अगर नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन मन में बहुत से सवाल हैं कि आखिर विंडो या फिर स्प्लिट, घर के लिए कौन सा एसी खरीदें? तो आज हम आप लोगों को इन सभी सवालों का जवाब देंगे.

बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो पहली बार एसी खरीद रहे होंगे, ऐसे में लोगों के लिए विंडो और स्प्लिट एसी के बीच चुनना काफी मुश्किल हो जाता है. हमारे साथ बने रहिए क्योंकि हम आज आपको कीमत, पावर सेविंग, कूलिंग, सर्विसिंग और इंस्टॉलेशन जैसे पांच जरूरी बातों के बारे में जानकारी देंगे.

Split AC vs Window AC: कीमत

कीमत की बात करें तो आप लोगों को विंडो एसी कम कीमत में आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएंगे. वहीं, विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें

Window AC vs Split AC: पावर सेविंग

बिजली की बचत, इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका मॉडल कौन सा है. मार्केट में इस वक्त इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर मॉडल्स उपलब्ध हैं, बिजली बचत के मामले में नॉन-इन्वर्टर की तुलना इन्वर्टर एसी ज्यादा पैसे बचाते हैं. इसके अलावा एसी खरीदते वक्त इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि जो एसी आप लोग खरीद रहे हैं उसे कितनी स्टार रेटिंग मिली है.

आप लोगों को 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी मॉडल्स मिल जाएंगे. जब किसी प्रोडक्ट को ज्यादा स्टार रेटिंग दी जाती है तो इसका मतलब है कि वह बिजली को बचाने में उतना ज्यादा सक्षम है. 5 स्टार रेटिंग वाला एसी 3 स्टार रेटिंग वाले मॉडल की तुलना बिजली की ज्यादा बचत करता है, बिजली की ज्यादा बचत का सीधा मतलब है पैसों की बचत.

Window AC vs Split AC: कूलिंग

कूलिंग इस बात पर निर्भर करती है कि रूम साइज के हिसाब से आपका एसी कितने टन का है. कई बार लोगों से ये गलती हो जाती है कि बड़े रूम साइज के साथ वह कम टन वाला एसी लगा देते हैं. उदाहरण, अगर आपका रूम साइज बड़ा है और आप एक टन का एसी लगा लें तो सोचिए क्या होगा? नया एसी खरीदने से पहले रूम साइज के हिसाब से 1 टन, 1.5 टन या 2 टन वाले एसी का चुनाव करें.

ऐसा कहा जाता है कि विंडो एसी छोटे रूम में कूलिंग करने के लिए बेहतर होता है, वहीं स्प्लिट एसी को वॉल के ऊपरी हिस्से पर लगाया जाता है तो वह ज्यादा स्पेस में कूलिंग करने के लिए सही माना जाता है. हो सकता है कि ये बात सच भी हो, लेकिन सबसे जरूरी है रूम साइज के हिसाब से AC Ton का चुनाव.

Window AC vs Split AC: इंस्टॉलेशन

बहुत सी कंपनियां नया एसी खरीदते वक्त फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा ऑफर करती हैं. लेकिन कुछ कंपनियां आप लोगों से इंस्टॉलेशन का पैसा चार्ज करती हैं. अगर आप विंडो एसी खरीदते हैं तो इंस्टॉलेशन चार्ज कम होगा तो वहीं दूसरी तरफ स्प्लिट एसी को लगवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि स्प्लिट एसी में दो यूनिट्स को लगाया जाता है, इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट.

Window AC vs Split AC: सर्विसिंग

शुरुआत के नहीं बल्कि आगे के भी खर्चे देखकर एसी को खरीदना चाहिए क्योंकि एसी को समय-समय पर सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है. अगर सर्विसिंग नहीं कराई तो एसी की लाइफ कम होती जाएगी और साथ ही कूलिंग भी. विंडो एसी की सर्विंग का चार्ज कम आता है तो वहीं अगर कोई व्यक्ति स्प्लिट एसी की सर्विसिंग करवाता है तो उसे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क