हर चीज का अंत होता है…ये कहकर स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने लिया संन्यास … – भारत संपर्क

0
हर चीज का अंत होता है…ये कहकर स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने लिया संन्यास … – भारत संपर्क

सौरव घोषाल ने लिया संन्यास (PC-PTI)

भारत के सबसे बेहतरीन पुरूष स्क्वाश खिलाड़ियों में शामिल सौरव घोषाल ने सोमवार को पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.पेशेवर सर्किट में 22 साल खेलने वाले घोषाल ने इंचियोन और हांग्झोउ एशियाई खेलों की टीम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते थे. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम तीन पदक हैं. उन्होंने ग्लासगो में 2022 विश्व युगल चैंपियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,’मैंने 22 साल पहले पीएसए विश्व टूर पर अपनी यात्रा शुरू की थी. उस समय मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक पेशेवर स्क्वाश खेलूंगा. जब मैंने दुनिया भर में यात्रा की और कुछ बड़े मंचों खेलते हुए मैंने सोचा कि यह कभी ख़त्म नहीं होगा.’
37 साल के सौरव घोषाल ने कहा, ‘ हर चीज का एक अंत होता है. यह संदेश लिखते समय मैं भावुक हो रहा हूं. यह खेल इतने सालों से मेरा जुनून,मेरा काम और मेरी पहचान रहा है. इसलिए गर्व और दुख की मिश्रित भावनाओं के साथ मैं पीएसए से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.’
सौरव घोषाल की उपलब्धियां
कोलकाता में जन्में घोषाल दुनिया के शीर्ष 10 में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अप्रैल 2019 में करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग हासिल की और छह महीने तक उसे बनाये रखने में सफल रहे.घोषाल ने 2003 में पीएसए में डेब्यू करने के बाद से 18 फाइनल में पहुंचकर 10 पीएसए खिताब जीते हैं. उन्होंने पीएसए टूर पर अपने 511 मैचों में से 281 जीते हैं. घोषाल के नाम 13 राष्ट्रीय खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने इसमें से आखिरी खिताब 2020 में जीता था.
घोषाल का सफर जारी रहेगा
घोषाल का खेल हालांकि अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘ मुझे उम्मीद है कि मैं प्रतिस्पर्धी स्क्वाश को पूरी तरह से अलविदा नहीं कह रहा हूं. मैं कुछ और समय तक भारत के लिए खेलना चाहूंगा. उम्मीद है कि मेरे अंदर संघर्ष करने की कुछ क्षमता बाकी है और मैं अपने देश के लिए कुछ और हासिल कर सकता हूं. तब तक, धन्यवाद.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क